For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Manipur Landslide : सेना ने 5 नागरिकों एवं 13 सैनिकों को बचाये जाने की सूचना दी

अबतक प्रादेशक सेना के 13 सैनिकों एवं पांच आम नागरिकों को बचाया गया है जबकि सात सैनिकों एवं एक आम नागरिक के शव बरामद किये गये हैं।’’

11:19 PM Jun 30, 2022 IST | Shera Rajput

अबतक प्रादेशक सेना के 13 सैनिकों एवं पांच आम नागरिकों को बचाया गया है जबकि सात सैनिकों एवं एक आम नागरिक के शव बरामद किये गये हैं।’’

manipur landslide   सेना ने 5 नागरिकों एवं 13 सैनिकों को बचाये जाने की सूचना दी
सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन प्रभावित रेलवे निर्माण स्थल पर अबतक प्रादेशिक सेना के 13 सैनिकों एवं पांच आम नागरिकों को बचाया गया है।
Advertisement
भूस्खलन होने से कम से कम आठ लोगों की मौत , 70 से अधिक अन्य लोग लापता
नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर बुधवार को विनाशकारी भूस्खलन होने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक अन्य लोग लापता हो गए हैं।
एक बयान में सेना ने कहा कि असम राइफल्स और प्रादेशिक सेना के जवानों ने खराब मौसम के बावजूद टुपुल रेलवे स्टेशन के आम क्षेत्र में दिनभर बचाव अभियान चलाया।
Advertisement
तलाशी अभियान जारी
उसने एक बयान में कहा, ‘‘ नागरिक प्रशासन ने इजेई नदी के निचले हिस्से में रह रहे लोगों को एहतियात बरतने तथा भूस्खलन के कारण नदी पर बने बांध के टूट जाने की आशंका से वहां से चले जाने की हिदायत दी है । ’’
उसने कहा कि रात में तलाशी अभियान जारी रहेगा। उस जगह पहुंचने एवं बचाव प्रयासों में मदद करने के लिए बुलडोजर समेत इंजीनियिरिंग उपकरण लगाये गये हैं।
स्थानीय लोग तलाशी अभियान में बढ़चढ़कर ले रहे हैं भाग
बयान में कहा गया है, ‘‘ भारतीय रेलवे, नागरिक प्रशासन, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के दल तथा नोनी जिले के स्थानीय लोग तलाशी अभियान में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं।’’
उसमें कहा गया है, ‘‘ अबतक प्रादेशक सेना के 13 सैनिकों एवं पांच आम नागरिकों को बचाया गया है जबकि सात सैनिकों एवं एक आम नागरिक के शव बरामद किये गये हैं।’’
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×