कौन हैं मनीष बंदलिश? जिन्होंने मदर डेयरी के MD पद से दिया इस्तीफा, जानें अब कौन संभालेगा जिम्मेदारी
Manish Bandlish News: दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता (सप्लायर) मदर डेयरी में एक बड़ा प्रबंधन बदलाव हुआ है। कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) मनीष बंदलिश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बंदलिश मार्च 2021 में मदर डेयरी से जुड़े थे और लगभग साढ़े चार साल तक उन्होंने कंपनी की जिम्मेदारियों का नेतृत्व किया।
Manish Bandlish News: कंपनी ने की इस्तीफे की पुष्टि
पीटीआई द्वारा भेजे गए ई-मेल का जवाब देते हुए मदर डेयरी ने बताया कि मनीष बंदलिश ने 30 नवंबर 2025 को अपना नोटिस पीरियड पूरा करने के बाद पद छोड़ने का निर्णय लिया है। कंपनी के अनुसार, वह अब संगठन के बाहर अपने पेशेवर लक्ष्यों को पूरा करना चाहते हैं। मदर डेयरी ने कहा कि बंदलिश ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं, जिनकी कंपनी हार्दिक प्रशंसा करती है।

Mother Dairy MD: अब कौन संभालेगा जिम्मेदारी?
कंपनी ने जानकारी दी कि प्रबंध निदेशक पद से जुड़े कार्यों और निर्णयों की देखरेख फिलहाल उप प्रबंध निदेशक द्वारा की जाएगी। यह जिम्मेदारी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मार्गदर्शन में निभाई जाएगी। नए एमडी की नियुक्ति तक यही व्यवस्था जारी रहेगी।
Manish Bandlish News Today: मदर डेयरी: देश की प्रमुख दूध सप्लायर
मदर डेयरी देश की सबसे भरोसेमंद डेयरी कंपनियों में से एक है। यह कई राज्यों में बड़े पैमाने पर दूध और डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराती है। कंपनी प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है, जिनमें से 35 लाख लीटर से ज्यादा दूध अकेले दिल्ली-एनसीआर में खपत होता है। इसके अलावा, मदर डेयरी दही, घी, पनीर, मक्खन, आइसक्रीम और कई अन्य उत्पाद भी ‘मदर डेयरी’ ब्रांड के नाम से बाजार में बेचती है।

पिछले वित्त वर्ष का प्रभावशाली कारोबार
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 17,500 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस प्रदर्शन में मनीष बंदलिश की रणनीति और नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके दिशा-निर्देशन में कंपनी ने न केवल उत्पादन और सप्लाई चेन को मजबूत बनाया, बल्कि उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पहुंचाने पर भी खास ध्यान दिया।
कंपनी और उपभोक्ताओं की नजर नए नेतृत्व पर
बंदलिश के इस्तीफे ने कंपनी के भविष्य के नेतृत्व को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। हालांकि उप प्रबंध निदेशक फिलहाल जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि नया एमडी कौन होगा और कंपनी को किस दिशा में आगे बढ़ाएगा। मदर डेयरी पहले से ही देश की अग्रणी डेयरी कंपनियों में शामिल है, और उम्मीद है कि आने वाले समय में भी यह अपनी विकास यात्रा को मजबूत तरीके से जारी रखेगी।

Join Channel