मनीष कश्यप पर हमला, डॉक्टरों की पिटाई से अस्पताल में हुए भर्ती, सामने आईं तस्वीरें
मनीष कश्यप पर डॉक्टरों का हमला, अस्पताल में भर्ती
सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप पर पटना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स द्वारा हमला हुआ। मनीष को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, जहां उनके समर्थक डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Manish kashyap news: सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय और तीखे तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बार मामला इतना गंभीर रहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप की टीम द्वारा अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए उनकी तस्वीर साझा की गई है, जिसमें लिखा गया है , ‘मनीष कश्यप जी अस्पताल में भर्ती हैं, आप सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें. जल्द आपके बीच लौटें.’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर की है जब मनीष कश्यप पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) पहुंचे थे. वह वहां एक मरीज के लिए पैरवी करने गए थे. इसी दौरान उनकी बातचीत एक महिला जूनियर डॉक्टर से हो गई, जो धीरे-धीरे विवाद में तब्दील हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बातचीत के दौरान मनीष कश्यप ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, जिससे डॉक्टर और अस्पताल कर्मी नाराज हो गए.
तीन घंटे तक बंधक बनाकर की गई पिटाई
इस दौरान मौके पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, बहस के बाद गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने मनीष कश्यप को एक कमरे में बंद कर दिया. वहां लगभग तीन घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर जमकर पीटा गया. इस हमले में उन्हें गंभीर अंदरूनी और बाहरी चोटें आईं, जिसके चलते उन्हें वहीं अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. एक ओर जहां मनीष कश्यप के समर्थक डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उन पर महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं.
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, NCP नेता छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ
पुलिस ने नहीं की FIR, दोनों पक्षों में सुलह
घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई है. अभी तक किसी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं, अस्पताल के कुछ डॉक्टरों का आरोप है कि मनीष कश्यप ने महिला डॉक्टर के साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और जानबूझकर वीडियो बनाकर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की कोशिश की.
पुराने विवादों से भी जुड़ा रहा है नाम
यह पहली बार नहीं है जब मनीष कश्यप विवादों में घिरे हैं. इससे पहले भी उन पर अधिकारियों से तीखी बहस करने, जबरदस्ती वीडियो शूट करने और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के आरोप लग चुके हैं. हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि वह जनता के मुद्दों को उठाने वाले एक साहसी पत्रकार और नेता हैं.