For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP छोड़कर जनसुराज में शामिल हुए Manish Kashyap, इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

04:22 PM Jul 07, 2025 IST | Shivangi Shandilya
bjp छोड़कर जनसुराज में शामिल हुए manish kashyap  इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

बिहार के लिए 2025 बेहद खास है। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पूरे 243 सीटों पर चुनाव होंगे। ऐसे में आज सोमवार को चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप (Manish Kashyap) प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जनसुराज पार्टी में शामिल हुए हैं। मनीष कश्यप की सियासी राह को लेकर कर महीनों से काफी चर्चा थी, जिसपर आज पूर्ण विराम लग गया है। मनीष कश्यप ने राजधानी पटना के बापू भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर जन सुराज पार्टी ज्वाइन की है।

 

मनीष बने जनसुराजी

मनीष कश्यप जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में आज जनसुराजी बन गए हैं। PK ने Manish Kashyap का पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं, भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है। वो बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं। यदि वे जनसुराज के साथ जुड़े हैं तो मैं उनकी बड़ी भूमिका देखता हूं कि आगे जाकर वे बिहार के इस बदलाव अभियान में अपनी बड़ी भूमिका अदा करेंगे।"

ज्वाइन करने के बाद क्या बोले मनीष कश्यप?

ज्वाइन करने के बाद Manish Kashyap ने कहा कि वे 13 महीने तक भारतीय जनता पार्टी में रहे लेकिन अब उन्होंने प्रशांत किशोर के साथ जाने का फैसला किया है. मनीष ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव बिहार के भाग्य का चुनाव होगा. पूर्व बीजेपी नेता ने कानून व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के बारे में चर्चा है कि वे जन सुराज पार्टी के सिंबल पर बिहार विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। वैसे, 2020 में वे पश्चिमी चंपारण की चनपटिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तब भाजपा के उमाशंकर सिंह जीते थे, मनीष तीसरे स्थान पर रहे थे।

READ ALSO:”हां मैंने ही करवाया 26/11 मुंबई आतंकी हमला..”,Tahawwur Rana का चैंकाने वाला बयान!

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×