Manish Malhotra Diwali Party: दिवाली पार्टी में Malaika और Shanaya के लुक ने खींचा ध्यान, दोनों ने एक-दूसरे को किया कॉपी…
Manish Malhotra Diwali Party: B-Town की ग्लैमरस दुनिया में जब कोई पार्टी होती हैं तो सितारे अपने लुक्स और आउटफिट्स से खूब सुर्खियां बटोरते है। हाल ही में Manish Malhotra की दिवाली पार्टी भी कुछ ऐसी ही ग्लिटरी और स्टाइलिश रही।बता दें, Manish Malhotra की Diwali Party में कई बड़े सितारों ने शिरकत की, जिनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में रही Malaika Arora और Shanaya Kapoor, लेकिन इस बार इनकी चर्चा का कारण कोई लुक्स नहीं, बल्कि ट्विनिंग मोमेंट रहा। तो चलिए जानते हैं विस्तार से…
इस पार्टी में छाया ग्लैमर का तड़का
Manish Malhotra की दिवाली पार्टी हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड की हाई-प्रोफ़ाइल नाईट रही। Kajol Devgn से लेकर Karan Johar तक कई सेलेब्स इस पार्टी में शामिल हुए । लेकिन इस पार्टी में जब Malaika Arora और Shanaya Kapoor ने शिरकत की तो सबकी निगाहें उन पर टिक गई, क्यूंकि दोनों लगभग एक जैसे लहंगे में नजर आई ।
दोनों के आउटफिट्स में क्या था कॉमन ?
दरअसल, Malaika और Shanaya दोनों ने ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न स्टाइल वाला लहंगा पहना था । इनके ऑउटफिट में खास बात ये रही की इनके ऑउटफिट में हैवी एम्ब्रायडरी थी और ब्लाउज का डिजाइन भी लगभग एक जैसा था, डीप नेक और स्टाइलिश कट । इनके लहंगे में फर्क सिर्फ इतना था कि Malaika ने गोल्डन टोन का लहंगा पहना था और वहीं Shanaya ने सिल्वर शेड । इसी के साथ ही दोनों के लुक्स बेहद रॉयल और एलिगेंट लगे।
Manish Malhotra Diwali Party: किसने मारी बाजी?
Manish Malhotra Diwali Party: अगर बात की जाएं स्टाइल, ग्रेस और कॉन्फिडेंस की तो इन दोनों हसीनाओं ने अपने-अपने परफेक्ट तरीके से कैरी किया । इसी के साथ ही दोनों के लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया । कुछ ने Malaika Arora के एलीगेंट अंदाज को पसंद किया, तो कुछ Shanaya Kapoor की ग्लैमरस स्माइल के दीवाने हो गए।
Also Read: 70वां Filmfare Award: बेस्ट ऐक्ट्रेस का जीता खिताब, लेकिन अवॉर्ड लेने क्यों नहीं पहुंची Alia Bhatt ?