Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान हाईकोर्ट में मनीष शर्मा ने न्यायाधीश पद की शपथ ली

शपथ ग्रहण समारोह में जोधपुर मुख्य पीठ के सभी न्यायाधीश शामिल हुए

07:20 AM Feb 17, 2025 IST | IANS

शपथ ग्रहण समारोह में जोधपुर मुख्य पीठ के सभी न्यायाधीश शामिल हुए

मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव ने सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में मनीष शर्मा को न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। मनीष शर्मा अधिवक्ता कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश बने हैं। उनको जोधपुर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में जोधपुर मुख्य पीठ के सभी न्यायाधीश व जयपुर की पीठ के न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। मनीष शर्मा के न्यायाधीश की शपथ के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, साल 2025 में ही तीन जज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस बीरेंद्र कुमार मई में, जस्टिस नरेंद्र ढड्ढा सितंबर में और जस्टिस मनोज कुमार गर्ग नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में जजों की संख्या घटकर 31 हो जाएगी। हालांकि, संभावना है कि इसी साल अधिवक्ता कोटे से कुछ नए जज मिल सकते हैं।

बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को वारंट जारी कर अधिवक्ता कोटे से मनीष शर्मा को हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने भी उनकी नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया था। गौरतलब है कि जनवरी 2025 में राजस्थान हाईकोर्ट को न्यायिक कोटे से तीन न्यायाधीश क्रमश: जस्टिस चंद्रशेखर शर्मा, जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर और जस्टिस चंद्रप्रकाश श्रीमाली मिले थे। यह तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article