Manisha Murder Case Dream: नर्स ऑफिसर बनने का टूटा सपना, सुसाइड नोट हुआ वायरल
Manisha Murder Case Dream: हरियाणा के भिवानी में मनीषा हत्याकांड के बाद हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस ने दावा किया है कि 13 अगस्त को महिला के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। यह सुसाइड नोट तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मनीषा के शव के पास से जो सुसाइड नोट मिला था, वह हरियाणवी भाषा में लिखा गया था। इस सुसाइड नोट के अनुसार मनीषा का सपना नर्स बनने का था लेकिन यह सपना टूट गया है। आईए विस्तार से जानते है कि इस सुसाइड नोट में क्या लिखा है।
Manisha Murder Case Dream:
मनीषा के शव के पास पुलिस को हरियाणवी भाषा में सुसाइड नोट मिले है। बता दें कि इस नोट में लिखा है कि माता-पिता में आपसे माफी मांगती हूं...मेरी वजह से मैं आपको परेशानी में नहीं देख सकती...आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया है..मुझसे सब दुखी थे..लेकिन मेरा सपना BSC नर्सिंग करके norcet crack करना और नर्सिंग ऑफिसर बनकर माता पिता का सपना पूरा करना था...मैं आप दोनों पर बोझ नहीं बन सकती..मुझे माफ करना मैनें आपको दुखी किया हो तो...आप विश्व में सबसे अच्छे माता पिता है...धन्यवाद मुझे बेहतर जिंदगी देने के लिए और पापा को धन्यवाद मुझे राजकुमारी जैसा प्यार देने के लिए।
Manisha Murder Case Dream
11 अगस्त को मनीषा B.Sc में दाखिला लेने के लिए प्ले वे स्कूल के पास स्थित कॉलेज गई थी, लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गई। उसी समय उसका मोबाइल फोन भी बंद हो गया। बीच-बीच में फोन कुछ समय के लिए ऑन हुआ, लेकिन फिर बंद हो गया। जब परिजनों ने मनीषा की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी, तो पुलिस ने उसे खोजने की बजाय यह कहकर टाल दिया कि वह किसी के साथ भाग गई होगी और खुद ही लौट आएगी।
हत्या या खुदकुशी जानें मामला
हरियाणा समेत आसपास के लोगों में मनीषा हत्याकांड के बाद नाराजगी है साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह-जगह पर सड़क बंद कर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासे के तौर पर सुसाइड नोट का एंगल सामने आया है। जिसके बाद यह घटना हत्या से हटकर आत्महत्या की तरफ दिखाई दे रहा है।
ALSO READ: मनीषा हत्याकांड में नया मोड़, सुसाइड नोट से खुले सारे राज, पुलिस अधिकारी के बयान से उड़ी नींद