Manisha Murder Case Update: हरियाणा में बिश्नोई गैंग की हुई एंट्री, हत्यारों पर मंडराया मौत का खतरा
Manisha Murder Case Update: हरियाणा के भिवानी जिले की महिला शिक्षक मनीषा की संदिग्ध मौत को लेकर मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि जब तक दोषी पकड़े नहीं जाते, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसी बीच हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार भिवानी शिक्षक हत्या मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपगी। साथ ही राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पीड़िता मनीषा को न्याय दिलाने के लिए काम कर रही है और वह मामले की रिपोर्ट पर नजर रख रहे हैं। वहीं अब इस हत्याकांड में बिश्नोई गैंग की एंट्री हो गई है।
भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूँ।
परिवार की माँग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को…
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 19, 2025
CM नायब सिंह सैनी का बयान
CM नायब सिंह सैनी ने बताया कि भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है। परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार इस मामले को निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूर्ण न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। बता दें कि यह घटना पीड़िता के गांव भिवानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद सामने आई है।

Haryana News: बिश्नोई गैंग ने क्या कहा?
मनीषा हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आ गया है। बता दें कि इस केस में अब बिश्नोई गैंग की एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लॉरेंस बिश्नोई साफ कह दिया कि अगर हरियाणा पुलिस न्याय नहीं दिला पाती है तो हम कातिल को मौत के घाट उतारेंगे। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में लॉरेंस और रोहित गोदारा अपने वर्चस्व बनाने के लिए दावा कर रहे है।

Manisha Murder Case
गांव के मुख्य रास्ते को ग्रामीणों ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में गांव के एंट्री पॉइंट पर धरना दे रहे हैं। सभी की मांग है कि इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं मनीषा की डेड बॉडी अभी तक भिवानी के सिविल अस्पताल में ही रखी हुई है। शव को तब तक नहीं लिया जाएगा जब तक सरकार और प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाते।
इंटरनेट सेवाएं बंद
स्थिति को देखते हुए भिवानी और चरखी दादरी जिलों में इंटरनेट सेवाएं 19 अगस्त सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक बंद कर दी गई हैं। सरकार ने यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया है ताकि कोई अफवाह न फैले और माहौल शांत बना रहे।
ALSO READ: Manisha Death Mystery: ‘दोषी न पकड़े जाने तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार…’, ग्रामीणों का बड़ा ऐलान