मनीषा हत्याकांड में नया मोड़, सुसाइड नोट से खुले सारे राज, पुलिस अधिकारी के बयान से उड़ी नींद
Manisha Murder Case Update: हरियाणा के भिवानी में पिछले दिनों से हाहाकार मचा हुआ है। भिवानी के मनीषा हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने दावा किया है कि 13 अगस्त को महिला के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। यह दावा पुलिस अधिकारी ने किया है। महिला शिक्षिका की मर्डर को लेकर पूरे हरियाणा में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन जारी है।
Suicide Note Viral

Manisha Murder Case Update: बता दें कि मनीषा हत्याकांड में पुलिस ने दावा किया है कि मनीषा के शव के पास से जो सुसाइड नोट मिला था, वह रोमन में हरियाणवी लहजे में लिखा गया था। पुलिस ने बताया कि मौत से पहले मनीषा एक दूकान से कीटनाशक भी खरीदा था। इतना ही नहीं दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की रिपोर्ट पर पुलिस ने डॉक्टरों के बोर्ड से राय मांगी है, जिसके बाद ही पुलिस इस मामले में खुलासा कर पाएगी कि यह हत्या है या आत्महत्या।
Manisha Murder Case Update: SP का दावा
मनीषा हत्याकांड से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास में भी लोग नाराज हैं। जगह-जगह पर सड़क बंद कर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच टीचर हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासे के तौर पर सुसाइड नोट का एंगल सामने आया है। जिसके बाद यह घटना हत्या से हटकर आत्महत्या की तरफ दिखाई दे रहा है। पुलिस अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को ही मनीषा के शव के साथ पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Manisha Murder Case Update: क्या है पूरा मामला?

11 अगस्त को मनीषा B.Sc में दाखिला लेने के लिए प्ले वे स्कूल के पास स्थित कॉलेज गई थी, लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गई। उसी समय उसका मोबाइल फोन भी बंद हो गया। बीच-बीच में फोन कुछ समय के लिए ऑन हुआ, लेकिन फिर बंद हो गया। जब परिजनों ने मनीषा की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी, तो पुलिस ने उसे खोजने की बजाय यह कहकर टाल दिया कि वह किसी के साथ भाग गई होगी और खुद ही लौट आएगी। पुलिस की इस लापरवाही से नाराज़ होकर परिजन और ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल के बाहर धरना दिया। इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह और पूर्व एसपी मनबीर सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। इसके बाद शुक्रवार देर शाम को सरकार ने एसपी मनबीर सिंह का तबादला कर दिया और लापरवाही बरतने पर एसएचओ, एक महिला एएसआई समेत कुल पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
ये भी पढ़ें :गर्दन कटी, हड्डियां गायब, नोंच-नोंच कर खाया मनीषा का शव; लेडी टीचर हत्याकांड से हरियाणा में उबाल
हरियाणा के भिवानी जिले से महिला शिक्षिका मनीषा की हत्या की खबर आई है। यह खबर सुनकर आपके पैरों तले ज़मीन खिसक गई होगी। मनीषा की हत्या की पूरी खबर सुनने के बाद पूरे प्रदेश में गुस्से का माहौल है। परिवार ने बेटी का शव लेने से इनकार कर दिया है। मनीषा की हत्या के पांचवें दिन आज सोमवार को भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे मृतका मनीषा का शव नहीं लेंगे।
बता दें कि मनीषा हत्याकांड के विरोध में सोमवार को चरखी दादरी में कॉलेज के बच्चों ने शहर की सड़कों पर आक्रोश जताया और रोष मार्च निकाला। इस दौरान कॉलेज के बच्चों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। मनीषा हत्याकांड को लेकर सोमवार को शहर के ऑटो मार्केट समेत सभी मुख्य बाजार बंद है। आगे पढ़ें