Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शो Rise and Fall में Manisha Rani के आने से Insecure हुई Dhanashree, बोली "वो Content के लिए..."

04:37 PM Oct 01, 2025 IST | Yashika Jandwani

रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) में इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली कंटेस्टेंट और कोई नहीं मनीषा रानी (Manisha Rani) हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन और रियलिटी शोज़ की क्वीन कही जाने वाली मनीषा एक बार फिर अपने देसी अंदाज से दर्शकों का दिल जीतती नज़र आ रही हैं। शो में आते ही उन्होंने न सिर्फ दर्शकों बल्कि कई कंटेस्टेंट्स का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है। यही वजह है कि अब तक सुर्खियों में बनी रहने वाली धनश्री वर्मा को उनके आने से परेशानी होने लगी है।

धनश्री वर्मा का गेम प्लान

शो को शुरू हुए 3 हफ्ते बीत चुके हैं। इस दौरान धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने गेम को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादातर अरबाज पटेल का सपोर्ट लिया। लेकिन जैसे ही मनीषा रानी (Manisha Rani) शो का हिस्सा बनीं, दर्शकों और घरवालों का फोकस धीरे-धीरे धनश्री से हटकर मनीषा पर शिफ्ट होने लगा। कैमरे अब मनीषा को ज्यादा कैप्चर कर रहे हैं और कंटेस्टेंट्स भी उनकी तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं। वहीं यही बात धनश्री को बिलकुल रास नहीं आ रही है।

Advertisement

"कंटेंट के लिए कुछ भी"

धनश्री वर्मा मनीषा (Manisha Rani) से आमने-सामने तो हंसकर बातें करती दिखती हैं, लेकिन पीठ पीछे उनके बारे में तीखे कमेंट करती नजर आती हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड्स में देखा गया कि धनश्री (Dhanashree Verma) ने आदित्य से बातचीत के दौरान मनीषा पर तंज कसते हुए कहा कि वह कंटेंट के लिए कुछ भी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने झलक दिखला जा का उदाहरण देते हुए कहा कि मनीषा ने वहां भी यही तरीका अपनाया था।

बाकी कंटेस्टेंट्स को भी भड़काया

सिर्फ आदित्य ही नहीं, बल्कि धनश्री (Dhanashree Verma) ने अरबाज, अर्जुन और आकृति के सामने भी मनीषा को लेकर नेगेटिव बातें कही। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शो में आने से पहले मनीषा ने उन्हें लंबा-चौड़ा वॉइस नोट भेजा था। उस वॉइस नोट में मनीषा (Manisha Rani)  ने धनश्री को शो के लिए शुभकामनाएं दी थीं और यह भी कहा था कि वो चाहती हैं कि धनश्री जीतकर आएं। धनश्री ने यहां तक कहा कि मनीषा ने उस समय यह बहाना भी बनाया कि वह इस बार उनके गणपति उत्सव में शामिल नहीं हो सकीं।

किसे किसका डर

धनश्री का कहना है कि मनीषा (Manisha Rani) उनकी पॉपुलैरिटी से डरती हैं और इसलिए उन्हें टारगेट कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर, मनीषा शो में खुलकर कहती हैं कि वह धनश्री को एक अच्छा दोस्त मानती हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने घरवालों के सामने धनश्री (Dhanashree Verma)  के गेम प्लान को सामने लाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। यही वजह है कि अब दर्शक भी सोचने लगे हैं कि असल में कौन किससे डर रहा है।

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

सोशल मीडिया पर दर्शक मनीषा (Manisha Rani) और धनश्री की इक्वेश़न को लेकर खूब चर्चाएं कर रहे हैं। कई लोग मानते हैं कि मनीषा के शो में आने के बाद धनश्री की चमक फीकी पड़ गई है। वहीं कुछ का कहना है कि धनश्री (Dhanashree Verma)  को अपनी स्ट्रैटजी बदलने की जरूरत है, वरना मनीषा आगे निकल जाएंगी।

यह पहली बार नहीं है जब मनीषा रानी ने किसी शो में तहलका मचाया हो। झलक दिखला जा में भी उन्होंने अपनी एनर्जी और एंटरटेनमेंट से सबको दीवाना बना दिया था। अब राइज एंड फॉल में भी उनका अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है। हर एपिसोड में उनकी मौजूदगी किसी न किसी वजह से चर्चा का हिस्सा बनी हुई है।

अब आगे क्या होगा

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मनीषा रानी (Manisha Rani) धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma)  को पीछे छोड़कर शो पर राज करेंगी या फिर धनश्री अपने गेम को नया मोड़ देकर वापसी करेंगी। दर्शकों की दिलचस्पी इस टकराव में लगातार बढ़ती जा रही है। कुल मिलाकर, राइज एंड फॉल में मनीषा रानी की एंट्री ने शो की दिशा ही बदल दी है। उनकी पॉपुलैरिटी न सिर्फ दर्शकों बल्कि बाकी कंटेस्टेंट्स पर भी असर डाल रही है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या झलक दिखला जा के बाद मनीषा यहां भी ट्रॉफी अपने नाम कर पाएंगी या नहीं।

ये भी पढ़ें: 40 की उम्र में Sonam Kapoor एक बार फिर बनेंगी माँ, परिवार में छाया खुशी का माहौल

Advertisement
Next Article