Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पति चन्द्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंजू वर्मा के घर की होगी कुर्की

सीबीआई ने चन्द्रशेखर वर्मा के पटना समेत पैतृक आवास अर्जुन टोला में छापेमारी की थी। इस दौरान ब्यूरो की टीम ने 40 जिंदा कारतूस बरामद किया था।

01:24 PM Oct 26, 2018 IST | Desk Team

सीबीआई ने चन्द्रशेखर वर्मा के पटना समेत पैतृक आवास अर्जुन टोला में छापेमारी की थी। इस दौरान ब्यूरो की टीम ने 40 जिंदा कारतूस बरामद किया था।

बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बेगूसराय स्थित घर से पिछले दिनों बरामद कारतूस मामले में फरार चल रहे उनके पति चन्द्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस उनके घर की कुर्की जब्ती करेगी। पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने आज यहां बताया कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने पिछले 17 अगस्त को जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोला स्थित उनके आवास से 40 जिंदा कारतूस बरामद किया था और इस मामले में पूर्व मंत्री के पति चन्द्रशेखर वर्मा के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

इसके बाद से चन्द्रशेखर वर्मा फरार चल रहे हैं। अवकाश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि चन्द्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है तो कुछ ही दिनों के अंदर उनके पैतृक आवास की कुर्की जब्ती की जायेगी। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका अल्पावास गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा के कथित बातचीत के मामले को लेकर सीबीआई की टीम ने चन्द्रशेखर वर्मा के पटना समेत उनके पैतृक आवास अर्जुन टोला में पिछले 17 अगस्त को छापेमारी की थी। इस दौरान ब्यूरो की टीम ने 40 जिंदा कारतूस बरामद किया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article