मनमोहन सिंह ने हिंदू कालेज कोमपलैक्स में हुए समागम के दौरान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
NULL
लुधियाना-अमृतसर : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह श्री सचखंड दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए गुरू की नगरी अमृतसर में शनिवार की दोपहर पहुंचे। राजासांसी हवाई अडडे पर उनके स्वागत के लिए अमृतसर के डिप्टी कमीश्रर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे हुए थे परंतु पूर्व प्रधानमंत्री की कोई भी कांग्रेसी नेता या मंत्री अगुवानी के लिए उपस्थित हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स. मनमोहन सिंह हिंदू कालेज अमृतसर के पूर्व विद्यार्थी रहे है और वह एक विशेष समागम में शिरकत करने के लिए आएं थे। डॉ मनमोहन सिंह ने हिंदू कालेज कोमपलैक्स में हुए समागम के दौरान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। यह भी पता चला है कि रविवार की सुबह वह सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने जाएंगे। हिंदू कालेज 1925 में स्थापित हुआ था।
डॉ मनमोहन सिंह ने इस कालेज से 1951 से 1953 तक बीएसएसी की पढ़ाई पूरी की थी। स्मरण रहे कि इस हिंदू कालेज से फील्ड मार्शल जरनल मानक शाह, प्रसिद्ध क्रि केटर बिश्रसिंह बेदी, पूर्व केद्रीय मंत्री शिवशंकर और कमैडियन कपिल शर्मा भी विद्यार्थी रहे है।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।