W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Manoj Bajpayee Birthday: OTT पर जरूर देखें एक्टर की ये धमाकेदार फिल्में

12:16 PM Apr 23, 2024 IST | Priya Mishra
manoj bajpayee birthday  ott पर जरूर देखें एक्टर की ये धमाकेदार फिल्में

एक्टिंग वर्ल्ड के इस चमकते सितारे मनोज बाजपेयी का आज 55वां बर्थ डे है बिहार की शान मनोज बाजपेयी ने थिएटर करने के बाद मुंबई का रुख किया फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह गैंग्स ऑफ वासेपुर द फैमिली मैन जैसी कई फिल्मों और सीरीज में एक्टिंग का जादू बिखेरा चुके हैं एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मनोज बाजपेयी के काम का हर कोई दीवाना है। साइलेंस 2 यह क्राइम थ्रिलर सीरिज हमारे आसपास हो रही बहुत सी ऐसी चीजों पर प्रकाश डालती है जोरम मनोज बाजपेयी की ये थ्रिलर कॉन्सेप्ट फिल्म ओटीटी पर किए गए उनके बेस्ट प्रोजेक्ट्स में से एक है सिर्फ एक बंदा काफी है ये फिल्म असल जीवन की घटनाओं से प्रेरित है मनोज बाजपेयी के क्वॉलिटी वर्क लिस्ट में 'द फैमिली मैन' का जिक्र जरूर होना चाहिए। इस फिल्म की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाले एक्शन मैन श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की हैं। मनोज बाजपेयी की एक और टॉप क्लास ड्रामा फिल्म 'गुलमोहर' है

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×