Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मनोज बाजपेयी ने 'भैया जी' की रिलीज से पहले खोले कई राज, मेरठ में एक्टर ने बताई दिल की बात

07:00 AM May 20, 2024 IST | Anjali Dahiya

मनोज बाजपेयी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बहुत ही कम ऐसे स्टार होते हैं जिन्हें अपने दमदार किरदार, शानदार डायलॉग और फिल्में में अपनी धमाकेदार एक्टिंस से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। अभिनेता टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक धूम मचा चुके हैं। 'सत्या', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'शूल', 'एक बंदा काफी है' जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी अपनी 100वीं फिल्म 'भैय्या जी' को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अब मनोज बाजपेयी ने हाल ही में इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपकमिंग फिल्म 'भैय्या जी' के अलावा 'फैमिली मैन 3' और लोक सभा चुनाव 2024 के बारे में खुलकर बात की।

भैय्या जी को लेकर मनोज बाजपेयी ने किया खुलासा

मनोज बाजपेयी इस बार भैय्या जी के किरदार में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। आर्यमन गौतम को दिए गए रीसेंट इंटरव्यू में फिल्म 'भैय्या जी' की रिलीज से पहले अपने काम और किरादर को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। मनोज ने बताया कि 'मैं एक देसी अभिनेता हूं और इसलिए मुझे ऐसे रोल करना पसंद है जो मेरे पर्सनैलिटी के लिए भी परफेक्ट है। भैय्या जी का किरदार भी ऐसा ही किरदार है जो आपको देश की मिट्टी, परिवार और रिश्ते को बारे में सीखने वाला है।'

Advertisement

लोक सभा चुनाव 2024 पर बोले मनोज बाजपेयी

बीते साल अपनी बेहतरीन फिल्में 'सिर्फ एक बंदा काफी है', 'जोरम' और 'गुलमोहर' के जरिये अपनी अदाकारी से धूम मचा चुके मनोज बाजपेयी से लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर भी सवाल किया गया, जिसके जवाब में मनोज बाजपेयी कहा, 'ओ इस साल के लोक सभा चुनाव... कुछ नहीं बोल सकता आचार संहिता लगी है भैया जी।' इतना कहने के बाद एक्टर जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

मनोज बाजपेयी ने बताई फैमिली मैन 3 की रिलीज डेट

'फैमिली मैन' के दो सीजन हिट होने के बाद अब 'फैमिली मैन 3' को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मनोज बाजपेयी ने 'फैमिली मैन 3' की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए कहा कि 'फैमिली मैन 3 की शूटिंग शुरू हो गई है, अब रिलीज कब होगी ये तो कुछ समय बाद पता ही चल जाएगा। श्रीकांत तिवारी जल्द ही ओटीटी पर फिर से धमाका करने के लिए तैयार हैं... इस बार फिर एक नई कहानी और दमदार एक्शन के साथ सीरीज रिलीज होने वाली है।'

फिल्म भैय्या जी के बारे में

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैया जी' सिनेमाघरों मे 24 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि आप एक्टर को पहली बार इंटेंस एक्शन करते देखने वाले हैं। मनोज बाजपेयी और सुविंदर पाल विक्की के अलावा फिल्म में जोया हुसैन, विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी भी अहम किरदार में हैं।

Advertisement
Next Article