मनोज सिन्हा ने अमरनाथ गुफा तक ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल की शुरुआत की
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए बृहस्पतिवार को ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल की शुरुआत की। यह वार्षिक तीर्थयात्रा 30 जून से शुरू होनी है।
03:36 PM Jun 16, 2022 IST | Desk Team
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए बृहस्पतिवार को ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल की शुरुआत की। यह वार्षिक तीर्थयात्रा 30 जून से शुरू होनी है।
Advertisement
अमरनाथ जी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल शुरू किया गया
उपराज्यपाल सिन्हा ने पोर्टल शुरू करने के बाद ट्वीट किया, ‘‘श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल शुरू किया गया है। पहली बार श्रद्धालु सीधे श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से पहुंच सकते हैं और एक दिन में ही पवित्र यात्रा पूरी कर सकते हैं।’’
श्रद्धालु बुकिंग के लिए आसानी से श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं
सिन्हा ने कहा कि सरकार लंबे समय से श्रीनगर से श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर संपर्क तथा सुगमता के लिए श्रीनगर से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने की सरकार की यह लंबे समय से की जा रही कवायद थी। श्रद्धालु बुकिंग के लिए आसानी से श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।’’
वार्षिक तीर्थयात्रा 30 जून से शुरू होनी है और 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। इस साल तीर्थयात्रा के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
Advertisement