manolo marquez ने दिया इस्तीफा, भारतीय फुटबॉल टीम को जल्द मिलेगा नया कोच
भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और मारक्वेज के बीच आपसी सहमति के बाद यह फैसला लिया गया। खास बात यह रही कि उनके अनुबंध की अवधि अभी एक साल बाकी थी, बावजूद इसके उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई और एआईएफएफ ने इसे स्वीकार कर लिया। AIFF की कार्यकारी समिति ने बैठक कर यह निर्णय लिया और मारक्वेज को उनके पद से मुक्त कर दिया गया। इस फैसले को लेकर AIFF के उप महासचिव के सत्यनारायण ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से, बिना किसी वित्तीय विवाद के अलग होने का निर्णय लिया है।
मनोलो मारक्वेज को पिछले साल अगस्त में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। तीन साल का अनुबंध होने के बावजूद, उन्होंने एक साल के भीतर ही इस्तीफा दे दिया। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने उनके नेतृत्व में 8 मैच खेले, जिनमें से सिर्फ एक में जीत हासिल की। यह जीत भी एक फ्रेंडली मैच में मार्च 2025 में मालदीव के खिलाफ दर्ज की गई थी, जिसे भारत ने 3-0 से जीता था। सबसे ताजा झटका 10 जून को लगा, जब भारत को हांगकांग के खिलाफ 2027 एएफसी एशिया कप क्वालीफायर मुकाबले में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
मनोलो मारक्वेज की कोचिंग में भारत की फीफा रैंकिंग में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। जुलाई 2023 में भारत 99वें स्थान पर था, लेकिन अब 127वें स्थान तक फिसल चुका है। नवंबर 2023 के बाद से भारतीय टीम ने कोई भी कॉम्पिटेटिव मैच नहीं जीता है। गौरतलब है कि मनोलो मारक्वेज को इगोर स्टीमैक की जगह लाया गया था। स्टीमैक की कोचिंग में भारत ने कुवैत के खिलाफ आखिरी जीत दर्ज की थी।
मनोलो मारक्वेज का क्लब फुटबॉल में रिकॉर्ड शानदार रहा है। हैदराबाद एफसी को उन्होंने इंडियन सुपर लीग 2022 का खिताब जिताया था। इसके अलावा एफसी गोवा ने भी उनकी कोचिंग में सुपर कप 2024 जीता। लेकिन राष्ट्रीय टीम के साथ वो वही सफलता दोहराने में नाकाम रहे। मारक्वेज के इस्तीफे के बाद अब भारतीय फुटबॉल टीम को नया मुख्य कोच तलाशना होगा। एआईएफएफ जल्द ही नए कोच की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा ताकि आगामी एशियाई टूर्नामेंट्स और वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबलों की तैयारियां की जा सकें।