Mansa Devi Stampede: मृतकों के परिवार को मिलेगी 2 लाख रुपये की सहायता राशी, जानें कैसे हुई भगदड़
Mansa Devi Stampede: देवभूमी उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में आज बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचन से छह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए थे। अब मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने भी 2 लाख की सहायता राशि की घोषणा की है।
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
Mansa Devi Stampede दर्दनाक हादसे के बाद उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि घायलों को बेहतर उपचार मिले और वे जल्द ठीक हो जाएं। साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते में हुई भगदड़ में हुई जानमाल की हानि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि भगदड़ दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर बेहद दुखद है और सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ की कामना की है।
कैसै हुई भगदड़
हरियाली तीज के दिन आज मनसा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ गई। इस दौरान करंट लगने की अफवाह के कारण भगदड़ हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
ALSO READ: हरिद्वार के मनसा देवी में बड़ा हादसा, भगदड़ मचने से 6 की मौत, कई घायल