Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मानसी ने जीता पहला विश्व पैरा बैडमिंटन खिताब

पीवी सिंधू की विश्व खिताबी सफलता के साथ-साथ मानसी जोशी ने भी भारतीय पैरा बैडमिंटन में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करा लिया।

08:46 PM Aug 25, 2019 IST | Shera Rajput

पीवी सिंधू की विश्व खिताबी सफलता के साथ-साथ मानसी जोशी ने भी भारतीय पैरा बैडमिंटन में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करा लिया।

पीवी सिंधू की विश्व खिताबी सफलता के साथ-साथ मानसी जोशी ने भी भारतीय पैरा बैडमिंटन में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करा लिया। 
Advertisement
मानसी ने बासेल में विश्व पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल एसएल-3 फाइनल में हमवतन पारुल परमार को 2।12, 2।7 से हराकर खिताब जीता। मानसी ने 2011 में एक दुर्घटना में अपना बायां पैर गंवाया था और उसके आठ साल बाद फाइनल में उन्होंने तीन बार की विश्व चैंपियन परमार को शनिवार को पराजित किया। 
भारतीय पैरालंपिक समिति ने मानसी को इस जीत के लिए बधाई दी है। इस बीच प्रमोद भगत और मनोज सरकार ने पुरुष युगल एसएल 3-4 वर्ग के फाइनल में हमवतन नितेश कुमार और तरुण ढिल्लों को 14-21, 2।15, 2।16 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 
रविवार को प्रमोद भगत ने पुरुष सिंगल एसएल 3 के फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बैथल को 6-21, 2।14, 2।5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि तरुण कोना को पुरुष सिंगल एसएल 4 के फाइनल में फ्रांस के लुकास मजूर से हार का सामना करना पड़। तरुण ने पहले गेम में 13-14 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया। 
भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल 14 पदक जीते जिसमें तीन स्वर्ण और तीन रजत शामिल हैं।
Advertisement
Next Article