W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुबई में मेंशन, बांद्रा में 5BHK बंगला, कई बेशकीमती चीजों की मालकिन हैं Aishwarya Rai,जानें नेटवर्थ

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेशुमार दौलत और लग्जरी लाइफस्टाइल का खुलासा

10:12 AM Nov 16, 2024 IST | Arpita Singh

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेशुमार दौलत और लग्जरी लाइफस्टाइल का खुलासा

दुबई में मेंशन  बांद्रा में 5bhk बंगला  कई बेशकीमती चीजों की मालकिन हैं aishwarya rai जानें नेटवर्थ
Advertisement

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं,उन्होने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और खूब दौलत भी कमाई है।

जब देश की सबसे टैलेंटेड, ग्लैमरस और खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात होती है तो ऐश्वर्या राय का नाम हमेशा इस लिस्ट में शामिल होता है

ऐश्वर्या राय बच्चन का शानदार करियर 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के साथ शुरू हुआ,इसके बाद उन्होंने 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग करियर शुरू किया था

इसके बाद देखते ही देखते ऐश्वर्या राय देश की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक बन गई,आज अभिनेत्री के पास शौहरत के साथ ही बेशुमार दौलत भी है

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं,एक्ट्रेस 776 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ देश की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं

वह कथित तौर पर एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं,इसी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और उनके पास कई कीमती चीजे हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई में रहती हैं लेकिन उनके पास दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट में 15 करोड़ रुपये का शानदार घर है

ऐश्वर्या राय बच्चन के पास मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान 5BHK बंगला भी है, जिसे उन्होंने अनुमानित 21 करोड़ रुपये में खरीदा था

ऐश्वर्या राय बच्चन के पास रोल्स रॉयस घोस्ट (6.95 करोड़ रुपये), ऑडी A8L (1.34 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज S500 (1.98 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज S350 कूपे (रु. 1.60 करोड़), और एक लेक्सस एलएक्स 570 (रु. 2.84 करोड़) सहित कई शानदार कारों का कलेक्शन है

ऐश्वर्या राय बच्चन की सबसे बेशकीमती संपत्तियों में से एक नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की गई उनकी शादी की साड़ी है,जो बात इसे खास बनाती है वह यह है कि यह असली सोने के धागों से बनी है और स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया गया है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×