Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पृथ्वीराज से बॉलीवुड में एंट्री करले वाली है मानुषी छिल्लर, फिल्म की टीम ने बर्थडे पर दिया खास तोहफा

यश राज के बैनर तले बनी फिल्म पृथ्वीराज अगले महीने 3 जून को रिलीज़ के लिए बिलकुल तैयार है। इस फिल्म में महान सम्राट पृथ्वीराज की वीर गाथा बताई जाएगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एक साथ फिल्म स्क्रीन शेयर करते नज़र आने वाले है।

10:11 AM May 17, 2022 IST | Desk Team

यश राज के बैनर तले बनी फिल्म पृथ्वीराज अगले महीने 3 जून को रिलीज़ के लिए बिलकुल तैयार है। इस फिल्म में महान सम्राट पृथ्वीराज की वीर गाथा बताई जाएगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एक साथ फिल्म स्क्रीन शेयर करते नज़र आने वाले है।

यश राज के बैनर तले बनी फिल्म पृथ्वीराज अगले महीने 3 जून को रिलीज़ के लिए बिलकुल तैयार है।  इस फिल्म में महान सम्राट पृथ्वीराज की वीर गाथा बताई जाएगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एक साथ फिल्म स्क्रीन शेयर करते नज़र आने वाले है।  अक्षय कुमार एक तरफ जहाँ इस फिल्म पृथ्वीराज का किरदार करते नज़र आएंगे तो वही अक्षय के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम् भूमिका में नज़र आने वाले है। फिल्म में 2017 में मिस यूनिवर्स रह चुकी मानुषी चिल्लर भी नज़र आएंगी। 


Advertisement



अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज में मानुषी पृथ्वीराज की प्रेमिका संयुक्ता की भूमिका करती दिखेंगी। ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा मूवी है।  इस फिल्म में राजा महाराजा के costumes का इस्तेमाल किया गया है।  फिल्म में भव्य महल और राजशाही देखने को मिलेगी।  फिल्म की मैं हीरोइन मानुषी छिल्लर का आज जन्मदिन है।  आज मानुषी के जन्मदिन के मौके पर उनकी पृथ्वीराज की टीम ने उन्हें रानी संयुक्ता के भव्य पोशाक गिफ्ट की है। ये गिफ्ट उन्हें फिल्म के प्रौढ़सर आदित्य चोपड़ा और Dr. चंद्रप्रकाश द्धिवेदी ने गिफ्ट की है।

 

बर्थडे पर इस गिफ्ट को पाकर मानुषी ने कहा ‘यह एक्चुअली में काफी अच्छा सरप्राइज है और मेरे जन्मदिन पर इसे पाकर मैं और भी ज्यादा खुश हूँ ! मैं अपने डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्धिवेदी जी को मेरे जन्मदिन पर मेरी पहली फिल्म से एक पोशाक गिफ्ट में देने के इस क्रिएटिव और टचिंग जेस्चर के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं! मैं खुशी से झूम रही हूं और यह मेरे लिए हमेशा के लिए पुरानी यादों का एक टुकड़ा बनने जा रहा है।’

मानुषी ने आगे कहा ‘मैं इस प्रोजेक्ट को हमेशा संजो कर रखूंगी और यह ऐसे पल हैं जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में फिल्म में मेरे काम को एक Unforgettable experience बना देंगे। यह और भी खास है क्योंकि यह मेरा पहला दिन का- पहले सीन का पोशाक था जो बेहद खूबसूरत है और इस पर इतना जटिल जरदोजी का काम है। I love it’ 

फिल्म के लिए पृथ्वीराज की पूरी टीम प्रमोशन में लग गयी है।  ये फिल्म मानुषी की डेब्यू फिल्म होगी।  इसी के साथ मानुषी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखेंगी। दर्शको को ये फिल्म कितनी पसंद आएगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 

Advertisement
Next Article