Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक जनवरी से बंद होंगे कई बैंकों के चैक

NULL

12:58 PM Dec 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : नए साल में बैंकिंग को लेकर कई बदलाव होने वाले हैं, इनमें से ही एक बदलाव है आपकी चेकबुक को लेकर। एसबीआई में खाता रखने वालों के लिए नए साल से नए नियम लागू होने जा रहे हैं। जिन लोगों के पास एसबीआई से जुड़े उन बैंकों की चेक बुक है जिनका विलय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हो चुका है। उन लोगों की चेक बुक एक जनवरी 2018 से अमान्य हो जाएगी। ऐसे लोग जिनका एसबीआई से जुड़े किसी पुराने बैंक में खाता है तो वो बैंक जाकर नई चेकबुक ले सकते हैं, ताकि आने वाले समय में उन्हें किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इतना ही नहीं, स्टेट बैंक से जुड़े इन बैंकों के आईएफएससी कोड भी इस साल 31 दिसंबर के बाद वैलिड नहीं होंगे।

एसबीआई से जुड़े इन बैंकों पर पड़ेगा असर : जिन लोगों के खाते स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ रायपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और भारतीय महिला बैंक में हैं, उनको स्टेट बैंक के आदेश के मुताबिक नई चेक बुक के लिए आवेदन करना होगा।इन बैंकों के खाताधारक अपनी नई चेकबुक के लिए एसबीआई की शाखा, एसबीआई एटीएम या मोबाइल ऐप पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा एसबीआई ने बड़े शहरों की कुछ शाखाओं के नाम, ब्रांच कोड और आइएफएससी कोड भी बदल दिए हैं। इसलिए एसबीाई से जुड़े खाताधारक एक बार अपने बैंक का आईएफएससी कोर्ड फिर से जांच लें। इन बैंकों के विलय के बाद एसबीआई की शाखाओं की संख्या भी बढ़कर लगभग 24,000 और एटीएम की संख्या 59,000 हो गई है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article