टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नाभा में बैंक लूटने वाले आरोपियों के बारे में पंजाब पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

बीते दिनों पटियाला के नाभा स्थित बैंक गार्ड को गोली मारकर 50 लाख रूपए की नकदी लूटने वाले 4 घंटों के बाद ही पकड़े गए दोषियों के बारे में पंजाब पुलिस

07:08 PM Nov 16, 2018 IST | Desk Team

बीते दिनों पटियाला के नाभा स्थित बैंक गार्ड को गोली मारकर 50 लाख रूपए की नकदी लूटने वाले 4 घंटों के बाद ही पकड़े गए दोषियों के बारे में पंजाब पुलिस

लुधियाना-पटियाला : बीते दिनों पटियाला के नाभा स्थित बैंक गार्ड को गोली मारकर 50 लाख रूपए की नकदी लूटने वाले 4 घंटों के बाद ही पकड़े गए दोषियों के बारे में पंजाब पुलिस ने पूछताछ के दौरान 4 अन्य बड़ी ऐसी ही वारदातों की पुष्टि की है। स्मरण रहे कि बीते दिनों नाभा के स्टेट बैंक आफ इंडिया के बैंक गार्ड प्रेमचंद को गोली मारकर 50 लाख रूपए नकद लूट लिए थे और बैंक गार्ड की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Advertisement

जानकारी के लिए उल्लेखनीय है कि पटियाला पुलिस के एसएसपी मनदीप सिद्धू की अगुवाई में 4 घंटों के अंतराल के दौरान ही आरोपियों को संगरूर से गिरफतार कर लिया गया। जिनकी पहचान 35 वर्षीय जगदेव सिंह उर्फ तारी पुत्र करनैल सिंह और दूसरे की पहचान 32 वर्षीय अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों दोषियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बड़े खुलासे किए।

स्कूल से लौटे छात्र ने पीठ पर बस्ता पहने ही फंदा लगाकर की आत्महत्या

पकड़े गए दोनों दोषियों ने कबूला है कि इन्होंने ऐसी ही 4 घटनाएं पहले की थी, जिनमें से संगरूर ने गार्ड लीला सिंह को गोली मारकर 9 लाख कैश और 12 बोर राइफल छीनी जबकि धूरी के रेलवे स्टेशन पर एक शख्स से बुलेट मोटर साइकिल, एक मोबाइल छीना जबकि 2014 में नाभा के एक गार्ड का कत्ल करके 37 लाख रूपए कैश और एक बार 12 बोर की राइफल डबल बोर छीनी थी।

इन वारदातों में शामिल इनके तीसरे साथी हरदेव सिंह की 2015 में मौत हो गई थी, इस संबंध में एसएसपी मनदीप ङ्क्षसह सिद्धू ने बताया कि आरोपी अमनदीप सिंह और जगदेव सिंह के बैंक अकाउंटों की अलग-अलग बैंकों में जाकर पड़ताल की जा रही है, जिनके 6 अकाउंट है और इनमें 24 लाख जमा है। बाकी पुलिस द्वारा इनसे अन्य कई प्रकार की पूछताछ के दौरान अन्य खुलासे होने की संभावनाएं है। यह भी पता चला है कि आरोपी जगदेव ङ्क्षसह उर्फ तारी इंडियन आयल डिपो संगरूर में तेल केंटर डिप्पू की ड्राइवरी करता है जबकि दूसरा अमरजीत सिंह वही का दुकानदार है और दोनों के आपराधिक रिकार्ड खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।

उधर डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा ने उक्त आरोपियों को दबोचने वाले पुलिस अधिकारी एसएसपी सिद्धू समेत अन्य मुलाजिमों को एक लाख रूपए का कैश इनाम और बेहतरीन भूमिका निभाने वाले अफसरों और कर्मचारियों को तरक्की देने की घोषणा की है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article