Haryana के भिवानी में स्कूल बस सड़क से नीचे गिरी, कई बच्चें घायल
Haryana : हरियाणा के भिवानी से एक बड़ी खबर आई है। आज गुरुवार सुबह जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस उन्हें छोड़ने स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया। बस में करीब 50 से अधिक बच्चे सवार थे, फिलहाल कई बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई है।
7-8 फुट गहरी खाई में गिरी बस
बता दें कि जहां पर स्कूल बस सड़क से नीचे गढ़े में उतरी वहां पर गढ़ें की गहराई 7-8 फुट हैं। (Haryana) गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज सुबह एक स्कूल बस बच्चों को लेकर गांव बलियाली से बवानीखेड़ा जा रही थी। इसी बीच, जब बस बलियाली गांव से करीब 1-2 किलोमीटर आगे बढ़ी, तो सामने से एक निजी कंपनी की बस भी आ रही थी। सड़क पार करते समय निजी स्कूल की बस सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ।
सरपंच ने लगाए आरोप
गांव के सरपंच सचिन सरदाना ने आरोप लगाया है कि स्कूल बस को ड्राइवर नहीं कोई और चला रहा था। (Haryana) यह मामला लापरवाही का लग रहा है। लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। लापरवाही ड्राइवर व PWD विभाग की है। बस पर जो नंबर लिखा है वह भी नहीं मिल रहा है। इसमें स्कूल प्रशासन की भी लापरवाही है। खबर है कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी स्कूल प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।
पुलिस का बयान
घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि इसकी जांच हो रही है। (Haryana) स्कूल मालिक और बच्चों से भी हम पता करेंगे। अगर ड्राइवर की जगह कोई दूसरा ड्राइवर होगा तो उसका भी पता लगाया जाएगा। बच्चों के परिजनों से मिल जाएगा और जो भी शिकायत देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
READ ALSO:5 देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे PM Modi, कई अहम समझौते पर हुई चर्चा