For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bageshwar Dham में बड़ा हादसा, Dhirendra Shastri का जन्मदिन मनाने पहुंचे कई श्रद्धालु घायल

12:58 PM Jul 03, 2025 IST | Shivangi Shandilya
bageshwar dham में बड़ा हादसा  dhirendra shastri का जन्मदिन मनाने पहुंचे कई श्रद्धालु घायल

धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में आज गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक श्रद्धालु की जान चली गई. वहीं 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आज धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंचे थे, लेकिन बाबा के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले सुबह की आरती के बाद शेड गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और बड़ा हादसा हो गया।

बागेश्वर धाम में हादसा, टेंट गिरने से एक की मौत कई घायल

आज सुबह की घटना

बता दें कि एमपी के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हुआ है। बाबा का कल यानी शुक्रवार को जन्मदिन है। ऐसे में काफी संख्या में लोग बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंच रहे हैं। वहीं आज बाबा के जन्मदिन से एक दिन पहले ही बड़ा हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह की आरती के बाद अचानक टीन शेड गिर गया। जिससे एक श्रद्धालु के सिर पर चोट आई और मौके पर ही उसकी जान चली गई। हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जारी है।

डॉक्टर ने क्या कहा?

छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था। उसका पोस्टमार्टम हो चुका है। एक मरीज का सीटी स्कैन किया गया है। उसकी हालत ठीक है। घायल श्रद्धालु ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जब लोग बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे।

बाबा का जन्मदिन कल

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से अपील की है कि वे उन्हें उपहार स्वरूप ईंटें दान करें। इस ईंट का इस्तेमाल अस्पताल बनाने में किया जाएगा। हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने कैंसर अस्पताल की नींव रखी थी।

 

READ ALSO :Trump ने बीच मीटिंग से Mark Zuckerberg को किया बाहर! जानें Oval Office की पुरी सच्चाई

 

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×