राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर दी बधाई
देश के नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन होंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए समर्थित उम्मीदवार के रूप में उन्होंने जीत दर्ज की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उपराष्ट्रपति बनने की बधाई दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने की बधाई एवं आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई! सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
Congratulations to Shri C. P. Radhakrishnan on being elected as the Vice President of India! Your decades of rich experience in public life will contribute significantly to the nation’s progress. I extend my best wishes to you for a successful and impactful tenure.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 9, 2025
पीएम मोदी ने एक्स पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करके सी.पी. राधाकृष्णन के सामाजिक कार्यों की सराहना की और नए उपराष्ट्रपति बनने की बधाई दी। उन्होंने लिखा, थिरु सी.पी. राधाकृष्णन को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर बधाई। उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।
Met Thiru CP Radhakrishnan Ji and congratulated him on winning the Vice Presidential election.@CPRGuv pic.twitter.com/yb9pbgvKXj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने की बधाई दी और लिखा, मुझे पूरा विश्वास है कि समाज के निचले स्तर से उठे एक नेता के रूप में आपकी दूरदर्शिता और प्रशासन के बारे में गहन ज्ञान हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा के लिए हमारे संसदीय लोकतंत्र में सर्वश्रेष्ठ लाने में हमारी मदद करेगा। उच्च सदन की पवित्रता के संरक्षक के रूप में आपकी यात्रा के लिए मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
Called on Shri C.P. Radhakrishnan Ji. Congratulated him on his victory, and extended heartfelt best wishes for his upcoming tenure which will certainly set new milestones in parliamentary democracy elevating the standards of political discourse to a new height.@CPRGuv pic.twitter.com/XTTkP4EEBB
— Amit Shah (@AmitShah) September 9, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राधाकृष्णन को बधाई देते हुए 'एक्स' पर लिखा, अपने विशिष्ट सार्वजनिक जीवन में, उन्होंने विनम्रता, सत्यनिष्ठा और सेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। उनका विशाल अनुभव, संवैधानिक एवं विधायी मामलों का गहन ज्ञान और जनता के साथ अटूट जुड़ाव उनकी नई भूमिका को और समृद्ध करेगा। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्यसभा नई ऊंचाइयों को छुएगी और हमारी संसदीय परंपराएं और सुदृढ़ होंगी। उनके सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।
Called on Vice President-elect Thiru CP Radhakrishnan and congratulated him on his stupendous victory. pic.twitter.com/aCCgaNoJ5T
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 9, 2025
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर दी बधाई
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई। उनकी दीर्घकालिक जनसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्र के प्रति उनकी दूरदर्शिता निस्संदेह इस गरिमामय पद को समृद्ध बनाएगी, साथ ही देश के भीतर और वैश्विक मंचों पर भारत की आवाज़ को भी मजबूत करेगी। हमारे राष्ट्र की प्रगति के प्रति इस विशिष्ट दायित्व में उन्हें ज्ञान और शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।
📍 New Delhi
Met and congratulated Shri @CPRGuv Ji in Delhi today on his election as the Vice-President of India. My best wishes for his distinguished tenure. pic.twitter.com/tBbK5JQ01g
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 9, 2025
देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन
बता दें कि एनडीए की ओर से समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 452 मत मिले। इस जीत के साथ ही वह देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चयनित हो गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर संख्या 788 थी। इसमें 7 पद रिक्त रहने के कारण प्रभावी वोटर संख्या 781 रही। मंगलवार को हुए मतदान में 768 सांसदों ने वोट डाला, जबकि 13 सदस्य अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वालों में बीआरएस के 4, बीजद के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे।