Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष रहते लिए गए कई ऐतिहासिक निर्णय : सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने की ओम बिरला के कार्यकाल की सराहना

03:17 AM Mar 02, 2025 IST | IANS

सुधांशु त्रिवेदी ने की ओम बिरला के कार्यकाल की सराहना

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को राजस्थान के कोटा जिले में स्थानीय सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष रहते देश के हित के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “ओम बिरला जबसे लोकसभा अध्यक्ष बने हैं, उनके कार्यकाल में संसद में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। उनके कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 35-ए खत्म हुआ, अनुच्छेद 370 खत्म हुआ, नारी शक्ति वंदन अधिनियम आया और हमने पुराने संसद से नए संसद में प्रवेश किया। भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना।”

भाजपा सांसद ने कहा, “ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी के लोकसभा अध्यक्ष रहते देश में इतने बड़े-बड़े काम हुए। इससे पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां के लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं हैं। ये लोग कैसे काम करेंगे। लेकिन आज के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर है।”

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। लेकिन आज पीएम मोदी ने कहा कि हम पड़ोसी तो नहीं बदल सकते, लेकिन उन्हें उनकी हैसियत में रहना सिखा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि पहले देश के कई राज्यों और जिलों में बम विस्फोट होते थे, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन आज के समय में सब नियंत्रण में है।”

Advertisement
Advertisement
Next Article