CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया गोपाल टंडन के निधन पर दुख
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी का निधन हो गया है। जिसको लेकर पूरा देश आज शोक मना रहा है। जहां CM योगी से लेकर देश के रक्षा मंत्री काफी दुःख जाता रहे हैं। जी हाँ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री समेत अनेक राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके निधन की जानकारी आशुतोष टंडन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी दी गई।
मध्यप्रदेश व बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं गोपाल टंडन
CM योगी ने जताया दुःख
उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है।
एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2023