For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेजेपी हरियाणा के पूर्व चीफ समेत कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल

11:00 PM Apr 29, 2024 IST | Shera Rajput
जेजेपी हरियाणा के पूर्व चीफ समेत कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष निशान सिंह सोमवार को पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।
निशान सिंह जेजेपी के पूर्व उम्मीदवार और हांसी से तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय अमीरचंद मक्कड़ के पोते राहुल मक्कड़, जेजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लायगा और पूर्व राज्य महासचिव रमेश गोदारा के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।
निशान सिंह ने 2000 में के टिकट पर टोहाना विधानसभा क्षेत्र से की थी जीत हासिल 
निशान सिंह ने 2000 में इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के टिकट पर टोहाना विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी, लेकिन 2005, 2009 और 2014 में लगातार तीन चुनाव हार गए।
उनके साथ सैकड़ों सरपंच, पूर्व सरपंच, पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्य और सेवानिवृत्त कर्मचारी भी कांग्रेस में शामिल हुए और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र हुड्डा व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की।
इस मौके पर पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल भी मौजूद रहीं।
दो बार मुख्यमंत्री रहे हुड्डा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देने का आश्वासन दिया।
हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×