दिल्ली में हिसंक प्रदर्शन के मद्देनजर कई मेट्रो स्टेशन बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दक्षिण दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए रविवार की शाम जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक और विश्वविद्यालय समेत कई मेट्रो स्टेशनों के द्वार बंद कर दिये।
05:20 PM Dec 15, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दक्षिण दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए रविवार की शाम जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक और विश्वविद्यालय समेत कई मेट्रो स्टेशनों के द्वार बंद कर दिये।
Advertisement
Advertisement
डीएमआरसी ने कई ट्वीट में कहा कि पुलिस की सलाह पर जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक, विश्वविद्यालय, वसंत विहार, मुनिरका, आर के पुरम मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गये।
Advertisement
डीएमआरसी के अनुसार इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी।
इससे पूर्व डीएमआरसी ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन का प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिया था।
डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस की सलाह पर सुखदेव विहार के प्रवेश एवं निकास द्वार तथा आश्रम स्टेशन के गेट नंबर 3 को बंद कर दिया गया है। ट्रेन सुखदेव विहार स्टेशन पर नहीं रुकेगी।’’
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार, शाहीन बाग के प्रवेश एवं निकास द्वार भी बंद कर दिए गए हैं और इन स्टेशनों पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी।

Join Channel