For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के वेलकम इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, 14 महीने के बच्चे समेत 8 घायल

08:25 AM Jul 12, 2025 IST | Neha Singh
दिल्ली के वेलकम इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी  14 महीने के बच्चे समेत 8 घायल
Building Collapsed in Delhi

Building Collapsed in Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 14 महीने के बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान परवेज़ (32), नावेद (19), सिज़ा (21), दीपा (56), गोविंद (60), रवि कश्यप (27), ज्योति (27) और 14 महीने के बच्चे अहमद के रूप में हुई है। सभी घायलों को जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शिशु को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर बचाव अभियान जारी है। पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और नागरिक सुरक्षा की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। सात दमकल गाड़ियाँ भी तैनात की गई हैं।

7 लोगों को बचाया गया

यह घटना सुबह करीब 7 बजे जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में हुई, जो वेलकम पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है। उत्तर-पूर्वी ज़िले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संदीप लांबा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अब तक सात लोगों को बचा लिया गया है और मलबे में 3-4 और लोगों के दबे होने की आशंका है। लांबा ने कहा "हमें सुबह करीब 7:30 बजे वेलकम इलाके की गली नंबर 5 में एक तीन मंजिला इमारत के ढहने की सूचना मिली। यहां रहने वाले एक परिवार के 7 सदस्यों को बचा लिया गया है। बाकी लोगों को बचाने का काम जारी है। पुलिस, एनडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं... 3-4 लोगों के दबे होने की आशंका है... स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में काफी मदद की है।"

अभी भी 4-5 लोग फंसे

उन्होंने यह भी बताया कि इमारत मतलूफ़ नाम के एक व्यक्ति की थी और सामने वाली इमारत भी ढहने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक स्थानीय निवासी अनीस अहमद अंसारी, जिनका घर भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हुआ था, ने उस पल का वर्णन किया। "सब लोग सो रहे थे, तभी सुबह करीब 7 बजे मेरे घर के एक तरफ की इमारत ढह गई और उसका मलबा मेरे घर पर आ गिरा। अचानक बिजली गुल हो गई। ढही हुई इमारत के मलबे में अभी भी 4-5 लोग फंसे हुए हैं। सभी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।"

ये भी पढ़ें- Tennis Player Radhika Murder : आखिर पिता ने राधिका को क्यों मारी 4 गोलियां? सवालों के घेरे में ये 5 दावे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×