Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar से Delhi जा रही बस इटावा में गिरी, हादसे में कई लोग घायल, दो की मौत

10:42 AM Jun 26, 2025 IST | Shivangi Shandilya
A bus going from Bihar to Delhi fell in Etawah

Bihar से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। इस बड़ी दुर्घटना में 2 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें 10 की स्थिति बेहद नाजुक है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू है।

इटावा में हुई घटना

पुलिस ने यह जानकारी दी कि यह दुर्घटना इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास हुआ. शुरूआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे के दौरान बस में 70 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है और 40 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस के अनुसार, मरने वालों में से एक महिला और एक पुरुष है। महिला नेपाल और पुरुष Bihar के दरभंगा के रहने वाले हैं। घायल सभी लोगों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं हादसे की खबर मिलने के बाद इटावा के DM-SSP सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। इस घटना को लेकर पूरी जानकारी जुटाने में लगे हैं।

उत्तराखंड में भी हादसा

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसा रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलथिर के पास हुआ।

ALSO READ:उत्तराखंड: नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 18 यात्री थे सवार, 1 की मौत, देखें वीडियो

 

Advertisement
Advertisement
Next Article