Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Delhi-NCR के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

10:20 AM May 01, 2024 IST | Yogita Tyagi

Delhi: दिल्ली के 50 से भी ज्यादा स्कूलों को बुधवार सुबह परिसर में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया जिन स्कूलों में बम का मेल किया गया उनमें, डीपीएस द्वारका, डीपीएस नोएडा , ग्रेटर नोएडा डीपीएस, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, एमिटी पुष्पविहार ,मदर मैरी मयूर विहार सहित 50 से भी ज्यादा स्कूल शामिल हैं इन सभी स्कूलों में ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई। जिसके बाद दिल्ली एनसीआर के कई स्कूल एहतियात के तौर पर बंद किए गए।

विद्यालयों को कराया गया खाली

Advertisement

उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है और तलाशी अभियान जारी है।

इन बड़े स्कूलों को मिला मेल

विद्यालयों को मिला धमकी भरा ईमेल

एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला है और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं।

जानिए धमकी भरे मेल में क्या लिखा है?

दिल्ली-नोएडा के जिन स्कूलों में बम होने की धमकी भरा मेल आने से अफरा तफरी मच गयी है उस मेल में जो लिखा था उसको हम आपको यहां बता रहे हैं। यह कोई साधारण मेल नहीं लग रहा है इसमें बहुत डरा देने वाले तरीके से लिखा गया है। इसमें लिखा है कि, 'हमारे दिल में जिहाद की आग जल रही है। हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है इंशाअल्लाह, हम उसे हवा के माध्यम से भेजेंगे और तुम्हारे शरीरों को तहस नहस कर देंगे। हम तुम्हें आग की लपटों में झोंक देंगे। तुम्हारा दम घुट जाएगा, अल्लाह ने इसके लिए हमारे भीतर आग पैदा की है। काफिरों इंशाअल्लाह, उसे अपने आसपास देखो और हमेशा के लिए जल जाओ। अल्लाह की इजाजत से धुआं आसमान में उतरेगा, यह सब खत्म हो जाएगा। क्या आपने सच में सोचा था कि आपके द्वारा किए गए सभी बुरे कामों का कोई जवाब नहीं होगा?'

अभी तक की जांच में कुछ नहीं मिला: DCP देवेश कुमार

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर बोलते हुए DCP सेंट्रल देवेश कुमार ने कहा है की 'अभी तक की जांच में कुछ भी नहीं मिला है घबराने की कोई जरुरत नहीं हैं': DCP सेंट्रल देवेश कुमार

 

 

शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिया बयान

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, 'आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। छात्रों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला। हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि घबराएं नहीं। जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे।'

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article