दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस महीने चौथी बार धमकाया
साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल एवं अन्य स्कूलों को धमकी मिली है।
06:25 AM Dec 17, 2024 IST | Ranjan Kumar
दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि कुछ स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये स्कूल साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के हैं। साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार के एक स्कूल को धमकी मिली है। बता दें, इस महीने यह चौथी बार है जब दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता पहुंचा
पुलिस ने बयान में कहा है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को स्कूल भेजा गया। स्कूल परिसर को खाली कराया गया है। फिलहाल जांच चल रही है।
Advertisement
Advertisement