For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रॉस टेलर के बुक को खोलने पर बाहर आई कई राज की बात, जानें बेन स्टोक्स को लेकर क्या कहा

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने अपने बुक के जरिए ऐसी ही कई दिलचस्प कहानियां सुनाई है. रॉस टेलर ने यह 2010 की बात बताई जब वो और बेन स्टोक्स एक साथ डरबन के लिए खेला करते थे.

11:29 AM Aug 16, 2022 IST | Desk Team

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने अपने बुक के जरिए ऐसी ही कई दिलचस्प कहानियां सुनाई है. रॉस टेलर ने यह 2010 की बात बताई जब वो और बेन स्टोक्स एक साथ डरबन के लिए खेला करते थे.

रॉस टेलर के बुक को खोलने पर बाहर आई कई राज की बात  जानें बेन स्टोक्स को लेकर क्या कहा
न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर रॉस टेलर ने कुछ दिनों पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उसके बाद वो अपनी बुक को भी लॉन्च किया. जिसका नाम है रॉस टेलर-ब्लैक एन वाइट. इस बुक के जरिए उनके जीवन के कई राज का खुलासा होता जा रहा है. उन्होंने पहले बताया कि कैसे वो रेसिजम के शिकार हुए, कैसे 2011 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल के मालिक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था जब वो जीरो रन पर किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ आउट होकर पवेलियन लौटे थे.
Advertisement
कई तरह की चर्चा उनके संन्यास लेने के बाद से सामने आने लगी है. इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एक और बड़ी बात बताई कि वो पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ डरबन के लिए खेलते थे. रॉस टेलर ने बताया कि बेन स्टोक्स के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड बोर्ड से भी बात की थी कि वो न्यूजीलैंड की तरफ से ही खेले. पर ऐसा नहीं हो पाया, वहीं बेन स्टोक्स भी न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के लिए उत्सुक थे पर ऐसा नहीं हो पाया.
Advertisement
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने अपने बुक के जरिए ऐसी ही कई दिलचस्प कहानियां सुनाई है. रॉस टेलर ने यह 2010 की बात बताई जब वो और बेन स्टोक्स एक साथ डरबन के लिए खेला करते थे. इसके बाद उन्होंने उस समय के न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिन वॉन से इस बारे में बात भी की थी, मगर बात नहीं बनी.
वैसे अगर इस बात को दूसरे रूप में देखे तो हम ये कह सकते है कि 2019 में हुए विश्व कप में अगर बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के तरफ से खेल रहे होते तो उस विश्व कप के फाइनल मुकाबले का दिन और उस वक्त का दृश्य कुछ और होता और शायद यह भी हो सकता था कि न्यूजीलैंड वर्तमान में मौजूदा विश्व चैंपियन होता.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×