For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग़ज़ल गायक पंकज उधास के निधन पर पीएम मोदी समेत कई शीर्ष नेताओं ने जताया शोक

08:11 PM Feb 26, 2024 IST | Deepak Kumar
ग़ज़ल गायक पंकज उधास के निधन पर पीएम मोदी समेत कई शीर्ष नेताओं ने जताया शोक

गजल गायक पकज उधास की सुनी जगह संगीत जगत में शायद ही कोई रोशन कर पाए। 1986 में आई संजय दत्त की हिंदी फिल्म नाम में आया गाना चिट्टी आई है लेकर ना कजरे की धार जैसे हिट और सदबहार गानों को अपनी आवाज देने वाले पकज उधास ने आज लम्बी बीमारी के चलते इस दुनिया से अलविदा कह दिया। लेकिन उनकी आवाज हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

पीएम मोदी ने याद की पुरानी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गजल गायक पंकज उधास के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें 'भारतीय संगीत का प्रकाश स्तंभ' बताया। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने कहा कि पंकज उधास का निधन संगीत जगत में एक खालीपन छोड़ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकता। पीएम मोदी ने पंकज उधास के साथ तस्वीरें साझा कीं, और एक्स पर लिखा हम पंकज उधास जी के निधन पर शोकाकुल हैं, जिनकी गायकी ने कई तरह की भावनाओं को व्यक्त किया और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं। वह भारतीय संगीत के एक प्रतीक थे, जिनकी धुनें सर्वव्यापी थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीत याद है। उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकता। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

अमित शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, पंकज उधास ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी ग़ज़लों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ। आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसका लंबा समय तक भर पाना मुश्किल है। वो अपने गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच रहेंगे। मैं शोककुल परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। पंकज उधास जी ने अपनी सुरीली आवाज़ से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी ग़ज़लें और गीत हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छूते थे। आज उनके निधन से संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है, जिसे भर पाना बहुत मुश्किल होगा। वह अपने गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच रहेंगे। मैं शोक संतप्त परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें। ॐ शांति।

रक्षा मंत्री को हुई दुख की अनुभूति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर लिखा : गज़ल गायन की दुनिया में अपनी अमित छाप छोड़ने वाले पंकज उधास जी के निधन से मुझे काफी दुख की अनुभूति हुई है। उनकी मखमली आवाज और गायक दिल को सुकून देने वाली और भीतर तक छू जाती थी। उनका जना संगीत जगत के लिए एक बड़ी बात है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और तमम प्रशंसाको के साथ हैं। ॐ शांति।

अनुराग ठाकुर ने जताया दुख

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पंकज उधास के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक नोट लिखा। मंत्री ने लिखा, ''पंकज उधास जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। चार दशकों से अधिक समय तक चले उनके करियर ने हमारे संगीत उद्योग को समृद्ध किया और हमें गज़लों की कुछ सबसे यादगार और मधुर प्रस्तुतियां दीं। उनका निधन हमारे संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

शोककुल परिजनों और प्रशांसकों को दुख सहने की शक्ति दे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा : प्रख्यात गायक 'पद्मश्री' पंकज उधास जी का निधान अत्यंत दुःख एवं संगीत जगत की पूर्णिया चती है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें मैं स्थान तथा शोककुल परिजनों और प्रशांसकों को दुख सहने की शक्ति दे।

पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को 72 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Deepak Kumar

View all posts

राजनीतिक पत्रकारिता के साथ मनोरंजन और क्रिकेट में भी रूचि रखता हूँ। पत्रकारिता में परास्नातक के साथ एक वर्ष का रिपोर्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा है। सड़क से लेकर स्टूडियो तक का सफर आसान ना था जिसमे मुझे विशेष शो लाने के लिए भी कहा गया। लेकिन अब तो मानो कैमरे और माइक मेरे दोस्त हो गए हो...और हा में लिखता भी हूँ

Advertisement
×