Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्मार्ट शहर के स्मार्ट रोड का नक्शा तैयार

NULL

01:31 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

ग्रेटर फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में बनने वाली पहली स्मार्ट रोड का नक्शा तैयार हो गया है। इसमें सेक्टर-29 बाइपास सड़क पर एक स्काईवॉक बनाया जाएगा। ताकि भविष्य में ग्रेटर फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम को जोडऩे वाली इस व्यस्तम सड़क के व्यस्तम सड़क पर ट्रैफिक जाम न हो। स्कॉइवॉक पैदल पथिकों के लिए बेहद जरूरी होगा। सड़क पांच लेन की होगी। एक ग्रीन बेल्ट और साइकिल ट्रेक भी इसके साथ बनाया जाएगा। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेट की पीएमसी कंपनी ली एसोसिएट्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड जल्द ही इसका टेंडर करके काम अलॉट कर देगी। 1.67 लंबी होगी स्मार्ट सड़क फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेट की पीएमसी कंपनी ली एसोसिएट्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजमार्ग-दो के बडख़ल चौक से बाइपास सड़क के सेक्टर.29 चौक तक करीब 1.67 किलोमीटर बनने स्मार्ट रोड का नक्शा तैयार किया है।

इस परियोजना पर करीब 35 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। स्मार्ट सड़क पांच लेन होगी। तीन लेन दक्षिण दिशा में और दो लेन उत्तरी दिशा में होगी। सड़क सड़क के किनारे हरित पट्टी, साइकिल ट्रैक और वेंडिंग जोन भी होगा। स्मार्ट सड़क पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल होगी। इस सड़क की जल निकासी व्यवस्था और जलसंचयन व्यवस्था आधुनिकतम तकनीक से युक्त होगी। सड़क पर ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण नहीं होगा और वायु प्रदूषण भी नियंत्रण में होगा। सड़क आधुनिकतम तकनीक से युक्त होगी। पूरी सड़क सीसीटीवी कैमरों की जद में रहेगी। सड़क गुजरते समय वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होगी। अंगुठीनुमा बनेगा स्काई वॉक बाइपास सड़क पर सेक्टर.29 चौराहे पर बनने वाले इस अंगुठीनुमा स्काईवॉक चारो सड़कों से जुड़ेगा। ग्रेटर फरीदाबाद, सेक्टर-28-29 और पुराने फरीदाबाद के लोगों को सड़कों के जाल को पार करने में इससे आसानी हो सकेगी। इसके माध्यम से लोग यातायात को बगैर बाधित किए सड़कों को पार कर सकेंगे। यह शहर का पहला किसी चौराहे पर बनने वाला स्काई वॉक होगा।

आने वाले समय में यह सड़क व्यस्त सड़कों में से एक होगी और चौराहा भी व्यस्तम होगा। स्काईवॉक के बीच में होगी कोस मीनार अंगुठी नुमा स्काईवॉक के बीच अंगुलीनुमा कोस मीनार होगी। मुगल शासन काल में शेरशाह सूरी मार्ग पर बनी कोस मीनार से ही यह स्काई वॉक जुड़ेगा। एकल पिलर तकनीक से बनने वाले स्काई वॉक चौराहे के पिलर को कोस मीनार की तरह डिजाइन किया जाएगा। जिससे ऐतिहासिक कोस मीनार के बारे में लोग जान सकेंगे। मुगल शासन काल में कभी इसी मार्ग पर कोस मीनार होती थी। स्काई वॉक के लिए किसी भी दिशा से व्यक्ति ऊपर चढ़ सकेगा। इससे यातायात बिल्कुल भी बाधित नहीं होगा। स्काई वॉक जिन चार रास्तों का जोड़ेगा। वहां चढऩे व उतरने के लिए सामान्य सीढिय़ों के साथ-साथ दिव्यांगों समेत अन्य लोगों के लिए एस्केलेटर भी लगेंगे। जो कवर्ड होगें, ताकि धूप और बारिश से बचा जा सके। स्मार्ट रोड के किनारे साइकिल ट्रैक तैयार होगा स्मार्ट रोड की उत्तरी दिशा में शानदार साइकिल ट्रैक बनेगा। यह शहर का पहला साइकिल ट्रैक होगा। यह करीब तीन मीटर चौड़ा बनेगा।

इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ.साथ साइकिलिंग को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही प्रदूषण और जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। वेंडिंग जोन भी होगा विकसित स्मार्ट रोड की उत्तरी दिशा में साइकिल ट्रैक से सटा हुआ वेडिंग जोन विकसित होगा। जहां से लोगों को फल व जलपान आदि भी मिल सकेगा। इसमें सभी पंजीकृत और अनुज्ञापीधारक विक्रेता ही काम कर सकेंगे। करीब 170 वृक्षों की दी जाएगी बलि स्मार्ट रोड बनाने के लिए करीब 170 वृक्ष काटे जाएंगे। कंपनी ने वन विभाग से इसकी मंजूरी मांगी है। विभाग जल्द ही इन 170 वृक्षों के बदले कितने और कहां पौधे लगाने होंगे। इसकी जानकारी लेगा। इसके बाद ही विभाग नियमों के तहत मंजूरी दे सकेगा। सभी केबल होंगी अंडर ग्राउंड इस सड़क से गुजरने वाली सभी प्रकार की केबल अंडर ग्राउंड होंगी। इस सड़क पर बिजली के करीब 18 ट्रांसफार्मर हैं। जिन्हें यहां से हटाकर ट्रांसफार्मर को कंपेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा इस सड़क पर आने वाली अड़चनों को भी इस महीने के अंत तक दूर कर लिया जाएगा।

– राजेश नागर

Advertisement
Advertisement
Next Article