W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शरद पवार के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर मराठी अभिनेत्री, फार्मेसी का छात्र गिरफ्तार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बारे में कथित रूप से ‘‘अपमानजनक’’ सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले और फार्मेसी के एक छात्र (23) को शनिवार को महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया।

11:05 PM May 14, 2022 IST | Shera Rajput

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बारे में कथित रूप से ‘‘अपमानजनक’’ सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले और फार्मेसी के एक छात्र (23) को शनिवार को महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया।

शरद पवार के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर मराठी अभिनेत्री  फार्मेसी का छात्र गिरफ्तार
Advertisement
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बारे में कथित रूप से ‘‘अपमानजनक’’ सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले और फार्मेसी के एक छात्र (23) को शनिवार को महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया।
Advertisement
ठाणे पुलिस ने फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री चितले (29) को एक पोस्ट अपने फेसबुक पेज पर कथित रूप से साझा करने के लिए गिरफ्तार किया, वहीं छात्र निखिल भामरे के तौर पर पहचाने गए छात्र को पवार को लेकर ट्विटर पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में नासिक जिले में गिरफ्तार किया गया।
Advertisement
चितले द्वारा साझा की गई पोस्ट कविता के रूप में थी और कथित तौर पर किसी अन्य द्वारा लिखी गई थी।
Advertisement
इसमें राकांपा प्रमुख का उल्लेख उनके उपनाम पवार और 80 वर्ष की आयु के तौर पर किया गया था। राकांपा नेता 81 वर्ष के हैं।
पोस्ट में पवार की ओर कथित तौर पर इशारा करते हुए लिखा गया था, ‘‘नरक इंतजार कर रहा है’’ और ‘‘आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं’’। राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करती है।
पवार ने नांदेड़ में पत्रकारों से कहा कि वह नहीं जानते कि चितले कौन है और उन्हें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या पोस्ट किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘स्वप्निल नेटके द्वारा दर्ज करायी गई एक शिकायत के आधार पर शनिवार को ठाणे के कलवा पुलिस थाने में चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।’’
इसके बाद, चितले को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। नवी मुंबई के कलंबोली पुलिस थाने के बाहर राकांपा की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने उन पर तब काली स्याही और अंडे फेंके, जब उन्हें ले जाया जा रहा था।
चितले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 501, 505 (2), 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस बीच पुणे में भी राकांपा के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर चितले के खिलाफ इसी मामले में एक मामला दर्ज किया गया।
उत्तरी महाराष्ट्र के धुले में, चितले और उनके द्वारा साझा की गई पोस्ट के कथित लेखक नितिन भामरे के खिलाफ राकांपा के एक नेता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
नितिन भामरे ने अपने ट्वीट में कहा था कि ”बारामती के गांधी के लिए बारामती का नाथूराम गोडसे” बनाने का समय आ गया है। हालांकि, उन्होंने ट्वीट में किसी नेता या राजनीतिक दल के नाम का जिक्र नहीं किया था।
राज्य के पुणे जिले का एक शहर बारामती, शरद पवार का गृह क्षेत्र है जबकि गोडसे महात्मा गांधी का हत्यारा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘’ट्वीट की जांच करने के बाद महाराष्ट्र साइबर इकाई ने आगे की कार्रवाई के लिए नासिक ग्रामीण पुलिस को सूचित किया था।’’
अधिकारी ने कहा कि भामरे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (ए) , 500, 504 , 506 के तहत आरोप लगाये गए हैं।
इससे पहले राकांपा नेता आनंद परांजपे ने भामरे के खिलाफ ठाणे शहर के नौपाड़ा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
महाराष्ट्र के मंत्रियों और राकांपा नेताओं जितेंद्र आव्हाड और छगन भुजबल ने चितले के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान किया।
आव्हाड ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘महाराष्ट्र में हमारे युवा कम से कम 100-200 थानों में जाकर मामला दर्ज कराएंगे… वह (पवार) राकांपा परिवार के पिता हैं। वह हमारे लिए सबकुछ हैं और उनके बारे में ऐसी घिनौनी टिप्पणियां की गयी है और वह भी एक महिला द्वारा।’’
राकांपा के कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर पवार के खिलाफ की जा रही इस तरह की टिप्पणी से भाजपा और आरएसएस को जोड़ने का प्रयास किया।
राकांपा प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा कि अभिनेत्री ने भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के नेताओं से सीखा है कि ‘‘सस्ती और मुफ्त की लोकप्रियता’’ पाने का सबसे अच्छा तरीका पवार के खिलाफ अपमानजनक बयान देना है।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चकनकर ने नागपुर में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह आलोचना निंदनीय है..उन्हें ऐसी आलोचना में शामिल नहीं होना चाहिए।’’
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने भी चितले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के लेखन का महाराष्ट्र की संस्कृति में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर जारी एक बयान में कहा कि इस तरह का लेखन ‘एक प्रवृत्ति नहीं, बल्कि दुष्टता’ है और इसे तुरंत नियंत्रित करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उनसे (पवार) मतभेद हैं और वे रहेंगे। लेकिन इस तरह के घृणित स्तर पर आना बिल्कुल गलत है। यह स्पष्ट रूप से बताने की जरूरत है कि यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है।ऐसा लेखन ‘एक प्रवृत्ति नहीं, बल्कि शैतानी’ है और इसे तुरंत नियंत्रित करने की जरूरत है।’’
पवार ने कहा कि वह उस व्यक्ति (चितले) को नहीं जानते हैं और यह भी नहीं जानते कि आप क्या कह रहे हैं (अभिनेत्री की पोस्ट के बारे में)।
चितले द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पर साझा की गई पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर राकांपा प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है।
पवार ने कहा कि उनके लिए इस मुद्दे पर तब तक टिप्पणी करना सही नहीं होगा जब तक उन्हें पता नहीं चलता कि अभिनेत्री ने क्या किया है।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×