W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

"Marco" में साइको किलर बने एक्टर Kabir Duhan Singh को चैलेंज है पसंद! - Exclusive Interview

हरियाणा से साउथ इंडस्ट्री तक का सफर: कबीर दुहान सिंह की कहानी

12:41 PM Jan 15, 2025 IST | Damini Singh

हरियाणा से साउथ इंडस्ट्री तक का सफर: कबीर दुहान सिंह की कहानी

 marco  में साइको किलर बने एक्टर kabir duhan singh को चैलेंज है पसंद    exclusive interview
Advertisement

तमिल, तेलगु और मलयालम जैसी कई लैंग्वेज की फिल्मों में काम करके मशहूर एक्टर Kabir Duhan Singh हाल ही में फिल्म “Marco” में नजर आए हैं। इस फिल्म में उनके विलेन के किरदार और उनकी एक्टिंग को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है। कबीर ने पंजाब केसरी के साथ खास बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को साझा किया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में इतने कठिन किरदार को उन्होंने सरलता से कैसे निभाया और इसके लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी। उन्हें किसी भी कैरेक्टर को करने के लिए चैलेंज लेना पसंद है। एक्टर ने अपनी स्ट्रगल जर्नी और हरियाणा से साउथ इंडस्ट्री तक के सफर के बारे में काफी कुछ बताया।

हरियाणा से निकल कैसे बने साउथ के सुपरस्टार

एक्टर ने कहा, “मैं जिस भी लैंग्वेज की फिल्म पर काम करता हूं मैं कोशिश करता हूं कि मैं उस लैंग्वेज को सीख जाऊं। हालांकि, यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। एक्टर ने बताया की जब वो छोटे थे तभी उनके पिता को फरीदाबाद में जॉब मिल गया था, जिसके बाद वो अपनी फैमिली के साथ फरीदाबाद शिफ्ट हो गए थे। वहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने बताया कि उन्होंने मॉडलिंग करना यूट्यूब से सीखा था। उन्होंने ऑडिशन दिया, काफी स्ट्रगल किया, इस दौरान उनकी फैमिली उनके साथ डटकर खड़ी रही और हमेशा उन्हें सपोर्ट किया। कबीर ने कहा, “साउथ में फिल्में करने के दौरान कई बार ऐसा भी हुआ कि मेरे पास काम नहीं था मगर मैंने कभी हार नहीं माना। मैं हरियाणा से हूं फाइट करना तो मेरे ब्लड में है। हार कभी न माना हूं और ना मानूंगा।”

मुझे चैलेंज लेना पसंद है

कबीर ने फिल्म ‘मार्को’ में विलेन का कैरेक्टर प्ले किया है। इसको लेकर जब उनसे पूछा गया कि आखिर इतने खतरनाक किरदार को उन्होंने कैसे मैनेज किया? तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा, “ये कैरेक्टर बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन मुझे चैलेंज लेना पसंद है मैंने इस कैरेक्टर के बारे में स्टडी किया, इसका क्राफ्ट किया जिसकी वजह से लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। इसके लिए मुझे काफी सारे कॉल्स आ रहे हैं और हर इंडस्ट्री से कॉल आ रहे हैं। फिल्म को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

साइको किलर का कैरेक्टर आसान नहीं

एक्टर से जब उनके साइको किलर के कैरेक्टर के बारे में सवाल किया गया कि वह इसके लिए खुद को कैसे तैयार करते हैं? तो एक्टर ने बताया कि साइको किलर के कैरेक्टर में ढलना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था मैं सीन शूट करने से पहले लोगों से बात करना बंद कर देता था और मैंने कई साइको किलर की किताबें पढ़ी। जब मैंने अपनी पत्नी को इस सीन के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे मेडिटेशन की सलाह दी, जो मैंने किया और जिससे मुझे काफी मदद मिली। मुझे काफी अच्छा फील हुआ, जिसका मुझे इस रोल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

निगेटिव कैरेक्टर को कैसे करते हैं बैलेंस

निगेटिव कैरेक्टर को प्ले करने को लेकर एक्टर ने कहा कि मैं कभी भी काम करने से पहले नहीं सोचता कि यह नेगेटिव है, क्योंकि एक्टर को आप जिस ढांचे में डालेंगे वह उसमें ढल जाता है। मैंने कई सारे निगेटिव और काफी पॉजिटिव कैरेक्टर्स किए हैं, लेकिन मुझे इस निगेटिव कैरेक्टर का कोई भी निगेटिव रिस्पांस नहीं आया, हर कोई इसकी तारीफ ही कर रहा है। बता दें कि कबीर ने तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ-साथ कई लैंग्वेज में फिल्में की है। वैसे तो उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं मगर फिल्म “Marco” में जिस तरह का परफॉरमेंस उन्होंने दिया है वो लोगों को काफी पसंद आया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×