For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दो दिन गिरावट के बाद पटरी पर लौटा बाजार, 257 अंक से सेंसेक्स हुआ मजबूत

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार बीएसई सेंसेक्स 257 अंक से अधिक के लाभ में रहा। बैंक, धातु और वाहन शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 59,031.30 अंक पर बंद हुआ।

06:01 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार बीएसई सेंसेक्स 257 अंक से अधिक के लाभ में रहा। बैंक, धातु और वाहन शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 59,031.30 अंक पर बंद हुआ।

दो दिन गिरावट के बाद पटरी पर लौटा बाजार  257 अंक से सेंसेक्स हुआ मजबूत
घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार बीएसई सेंसेक्स 257 अंक से अधिक के लाभ में रहा। बैंक, धातु और वाहन शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 59,031.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,199.11 अंक तक गया और नीचे में 58,172.48 अंक तक आया।सेंसेक्स के 21 शेयर लाभ में जबकि नौ नुकसान में रहे।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,577.50 अंक पर बंद हुआ।
Advertisement
आईटी के शेयरों में गिरावट
आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट के साथ प्रमुख सूचकांक नुकसान के साथ खुला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर में वृद्धि की आशंका से अनिश्चितता बढ़ी है। एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट से भी धारणा प्रभावित हुई। हालांकि बाद में बैंक, धातु तथा वाहन शेयरों में तेजी से सूचकांक नीचे से ऊपर आया और बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में मजबूती 
Advertisement
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे अधिक 3.78 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा बजाज फिनसर्व (2.75 प्रतिशत), टाइटन (2.6 प्रतिशत), टाटा स्टील (2.38 प्रतिशत), भारतीय स्टेट बैंक (2.12 प्रतिशत), कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक में तेजी रही।
दूसरी तरफ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, विप्रो और एचडीएफसी बैंक मुख्य रूप से नुकसान में रहे।
कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘बाजार में उतार-चढ़ाव तेज रहा और कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,000 अंक का उतार-चढ़ाव आया। बाद में बैंक, वाहन, धातु और रियल्टी शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। बाजार में वैश्विक कारणों से आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।’’
Advertisement
Author Image

Advertisement
×