मुनाफावसूली से बाजार टूटा
मुंबई : बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स मंगलवार को उच्चस्तर पर निकली मुनाफा वसूली के दबाव से 184 अंक नीचे आ गया।
07:13 AM Jun 05, 2019 IST | Desk Team
मुंबई : बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स मंगलवार को उच्चस्तर पर निकली मुनाफा वसूली के दबाव से 184 अंक नीचे आ गया। व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी अब तक के सर्वोच्च स्तर से 67 अंक लुढ़क गया। बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से हीरो मोटो कार्प, एचसीएल टैक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में 3.08 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई।
इसके विपरीत यस बैंक, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 2.71 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का संवेदी सूचकांक कारोबार की समाप्ति पर 184.08 अंक या 0.46 प्रतिशत घटकर 40,083.54 अंक पर बंद हुआ। व्यापक आधार वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 66.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत घटकर 12,021.65 अंक पर बंद हुआ।
वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में आज भारी बिकवाली दबाव रहा। इन दोनों क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में पिछले सत्र के दौरान रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती की उम्मीद में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी। व्यापक आधार पर बाजार की धारणा कमजोर रही। मानूसन पूर्व की वर्षा देश में पिछले 65 सालों में दूसरी सबसे कम रहने का बाजार पर बुरा असर रहा।
Advertisement
Advertisement