Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत से उछला बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी नई रिकार्ड रूंचाई पर

NULL

06:37 PM Dec 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

मुंबई : गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत से बाजार में आज तेजी का रुख रहा। छोटे निवेशकों और घरेलू संस्थानों ने बाजार में जोरदार लिवाली की जिससे मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों नई रिकार्ड रूंचाई पर पहुंच गये। आटोमोबाइल और टिकारू उपभोक्ता सामानों की कंपनियों के शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, विधानसभा चुनाव परिणाम और अमेरिका में कर कटौती की दिशा में प्रगति से बाजार में उत्साह रहा जिससे सेंसेक्स नई रिकार्ड रूंचाई पर पहुंच गये।

डालर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू संस्थागत निवेशकों ने निवेश बढ़या। बाजार में आज लगातार चौथे सत्र में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 235.06 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 33,836.74 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले तीन सत्र में यह 548.64 अंक बढ़ गया है। इससे पहले सेंसेंक्स का अब तक का सर्वोच्च स्तर 33,731.19 अंक का रहा है। यह स्तर 6 नवंबर को हासिल किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज 74.45 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 10,463.20 अंक पर बंद हुआ। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद माना जा रहा है कि केन्द, की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के लिये सुधारों को और मजबूती के साथ आगे बढ़ सकेगी।

एशियाई बाजारों में हालांकि मिला जुला रुख रहा जबकि अमेरिकी बाजारों में तेजी रही। माना जा रहा है कि अमेरिकी सांसद कर कटौती विधेयक को पारित कर देंगे। देश के सबसे बड़ कार विनिर्माता मारुति सुजूकी आज टॉप गीयर में रहा और इसमें सर्वाधिक 5.33 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। एनटीपीसी, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और पावरग्रिड भी बढ़त के साथ बंद हुये। दूरसंचार सेवा प्रदाता भारतीय एयरटेल का शेयर भी 1.95 प्रतिशत रूंचा रहा। एयरटेल ने मिलिकॉम इंटरनेशनल सेल्यूलर एसए के रवांडा प्रचालन में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिये समझौता किया है। घरेलू संस्थानों ने आज 1,076.81 करोड़ रुपये की निवल लिवाली की जबकि विदेशी संस्थानों ने 431.77 करोड़ रुपये की बिकवाली की। आईटी कंपनियों के सूचकांक को छोड़कर शेष सभी क्षेत्रीय सूचकांक फायदे में बंद हुये।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement
Next Article