Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मारक्रम ने दिखाया ‘पराक्रम’

ओपनर एडन मारक्रम ने शानदार 100 रन बनाकर भारत को आगामी टेस्ट सीरीज के लिये खतरे का संकेत दे दिया है।

09:53 AM Sep 28, 2019 IST | Desk Team

ओपनर एडन मारक्रम ने शानदार 100 रन बनाकर भारत को आगामी टेस्ट सीरीज के लिये खतरे का संकेत दे दिया है।

विजयनगरम : ओपनर एडन मारक्रम ने शानदार 100 रन बनाकर भारत को आगामी टेस्ट सीरीज के लिये खतरे का संकेत दे दिया है। मारक्रम की इस बेहतरीन पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के खराब रौशनी से प्रभावित दूसरे दिन शुक्रवार को 50 ओवर में चार विकेट पर 199 रन बना लिये। इस अभ्यास मैच का पहला दिन कल बारिश के कारण धुल गया था और टॉस भी नहीं हुआ था। 
Advertisement
दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत हालांकि खराब रही और उसके दो बल्लेबाज 33 रन तक पवेलियन लौट गये। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किये गये तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शुरूआती सफलता का स्वाद चखा और डीन एल्गर को प्रियांक पांचाल के हाथों कैच करा दिया। एल्गर 18 गेंदों में एक चौके की मदद से छह रन ही बना सके। 
थ्यूनिस डी ब्रियून 6 रन बनाकर तेज गेंदबाज इशान पोरेल की गेंद पर पगबाधा हो गये। मारक्रम ने जुबायर हम्जा के साथ तीसरे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी की। हम्जा को लेफ्ट आर्म स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने पगबाधा किया। हम्जा ने 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने अपना तीसरा विकेट 78 के स्कोर पर गंवाया। मारक्रम ने इसके बाद तेम्बा बावुमा के साथ चौथे विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की और अपना शतक पूरा करने के बाद रिटायर हुये। मारक्रम ने 118 गेंदों पर 100 रन में 18 चौके और दो छक्के लगाये। 
दूसरे दिन का खेल खराब रौशनी के कारण निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा। खेल रोके जाने के समय बावुमा 92 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बना चुके थे। कप्तान फाफ डू प्लेसिस 9 रन बनाने के बाद जडेजा का शिकार बने। बोर्ड एकादश की ओर से जडेजा ने 52 रन पर दो विकेट, पोरेल ने 11 रन पर 1 विकेट और यादव ने 31 रन पर एक विकेट लिया।
Advertisement
Next Article