'दो शादी करना हमारी परंपरा...,' तेज प्रताप के सपोर्ट में बोले बिहार के ये दिग्गज नेता
बिहार के नेता ने तेज प्रताप की परंपरा को सराहा
बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राजद सांसद सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप यादव का समर्थन करते हुए कहा कि दो शादियां हमारी परंपरा रही हैं। उन्होंने इसे अनैतिक नहीं माना और लालू यादव से पिता के रूप में स्वीकार करने की अपील की।
बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है। राजद मुखिया लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को निजी कारणों की वजह से पार्टी से बेदखल कर दिया है। इसके बाद राजद के सांसद सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप यादव के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शादी करना कोई अनैतिक या गैरकानूनी कार्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि दो शादियां पहले से हमारी परंपरा रही हैं।
चिराग को ही देख लीजिए
बता दें कि राजद सांसद सुधाकर सिंह ने आज सोमवार को मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि, ”शादी-विवाह करना तेज प्रताप का निजी मसला है। कानून भी इसको गुनाह नहीं मनाता है। यह बेगुनाह की श्रेणी में शामिल है. उन्होंने आगे कहा हमलोग राम मनोहर लोहिया के पदचिन्हों पर चलने वाले लोग हैं। अगर तेजप्रातप ने दूसरी शादी की है तो वह खुद करेंगे तो मैं व्यक्तिगत तौर पर इसे अनैतिक कार्य नहीं मानता।
लालू यादव स्वीकार करें
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए कहा कि दो शादियों की प्रथा तो पहले से चलती आ रही है। हम इसे पहले से सुनते आ रहे हैं। आप चिराग पासवान को ही देख लीजिए, वह भी दूसरी मां से जन्मे हैं। कई लोगों की दो-दो, तीन-तीन शादियां हुई हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है.” इस दौरान उन्होंने लालू यादव से अपील करते हुए कहा कि एक पिता के रूप में इसे स्वीकार करना चाहिए।
जानें पूरा मामला
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। उन्होंने कहा था कि हम 12 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उनके पोस्ट पर बवाल मचने के बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि मेरी एक्स का अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए लालू यादव ने उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।
तेज प्रताप को पार्टी से निकालने के बाद RJD ने जारी किया पत्र, खोले कई राज