W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए मार्टिन गुप्टिल, टीम में भी नहीं मिल रही थी जगह

फिलहाल उनकी जगह पर 23 वर्ष के सुवा खिलाड़ी फिन एलन को मौका दिया जा रहा हैं. वहीं बीते टी20 विश्व कप में भी गुप्टिल को टीम में तो रखा गया था, मगर वो प्लेइंग -11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

01:39 PM Nov 23, 2022 IST | Desk Team

फिलहाल उनकी जगह पर 23 वर्ष के सुवा खिलाड़ी फिन एलन को मौका दिया जा रहा हैं. वहीं बीते टी20 विश्व कप में भी गुप्टिल को टीम में तो रखा गया था, मगर वो प्लेइंग -11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए मार्टिन गुप्टिल  टीम में भी नहीं मिल रही थी जगह
न्यूजीलैंड क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल ने खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया हैं. अब वो कहीं और भी खेल सकेंगे. हालांकि गुप्टिल पहले खिलाड़ी नहीं है, जो इस सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हुए हैं. इससे पहले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन ग्रैंडहोम ने भी अपना नाम इस लिस्ट से हटा लिया हैं.
वहीं  सेंट्रल कॉन्टैक्ट से अपना नाम वापस करने से मार्टिन गुप्टिल को यह फायदा होगा कि वो अब बिग बैश लीग या फिर कोई और भी बड़े घरेलू टूर्नामेंट खेल सकते है,जो उनकी मर्जी होगी. वहीं इसके अलावा वो न्यूलैंड टीम के लिए भी खेलते रहेंगे, जब उनको टीम से जोड़ा जाएगा. हालांकि फिलहाल उनकी जगह पर 23 वर्ष के सुवा खिलाड़ी फिन एलन को मौका दिया जा रहा हैं. वहीं बीते टी20 विश्व कप में भी गुप्टिल को टीम में तो रखा गया था, मगर वो प्लेइंग -11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. शायद इसी वजह से उन्होंने खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का फैसला किया.
वहीं मार्टिन गुप्टिल के अब तक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 47 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2586 रन बनाएं हैं. इसके बाद 198 वनडे में 7346 रन और टी 20 फॉर्मेट में अब तक उन्होंने 122 मैचों में 3531 रन बनाए हैं. एक समय पर गुप्टिल टी20 क्रिकेट में लीडिंग रन स्कोरर थे, मगर मौका कम मिलने की वजह से भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली उनसे आगे निकल गए.
वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य अधिकारी डेविड व्हाइट ने अपने बयान में कहा कि वह लंबे समय तक हमारे लिए एक शानदार बल्लेबाज रहे हैं, और उनके आगे की राह में बाधा नहीं बनना चाहते हैं. वह हमारी शुभकामनाओं के साथ अपना अनुबंध छोड़ रहे हैं. वहीं गुप्टिल ने भी कहा है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं और अभी भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.   
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×