W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maruti Escudo Launch Date in India: मात्र 10 लाख रुपये में लॉन्च होगी यह दमदार कार!, Creta को मिलेगी टक्कर

02:40 PM Aug 30, 2025 IST | Himanshu Negi
maruti escudo launch date in india  मात्र 10 लाख रुपये में लॉन्च होगी यह दमदार कार   creta को मिलेगी टक्कर
Maruti Escudo Launch Date in India

Maruti Escudo Launch Date in India: Maruti ने भारतीय बाजार में कई शानदार कार को पेश किया है। अब कंपनी एक और नई कार को बाजार में पेश करने के लिए तैयार है। बता दें कि सितंबर के महीने में मारुति नई कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि इस महीने में Escudo कार को लॉन्च किया जा सकता है। इस कार में दमदार इंजन, शानदार फीचर के साथ ही शानदार लुक देखने को मिल सकता है। आईए विस्तार से जानते है कि इस कार में क्या फीचर मिल सकते है।

Maruti Escudo Features

Escudo जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है। फीचर की बात करें तो 10.25 इंच का डिस्पले, पावर्ड टेलगेट, ADAS -2, वेटिंलेटेड सीट्स, LED Lights और सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ABS, EBD, हिल अस्टिट समेत कई फीचर मिलने की संभावना है।

Maruti Escudo Price

भारतीय बाजार में मिड SUV सेगमेंट में मारुती ने कई पेश की है। माना जा रहा है कि यह कार ग्रैंट विटारा से हल्की बड़ी हो सकती है। वहीं कीमत की बात करें तो यह कार लगभग 10 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है।

Maruti Escudo Launch Date in India
Maruti Escudo Launch Date in India

Maruti Escudo Engine

Escudo कार कई शानदार फीचर के साथ ही दमदार इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। बता दें कि इस कार में 1.5 लीटर का इंजन दिया जा सकता है और यह 116bhp की पावर और 141Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही ग्रैंड विटारा की तरह कई पावरट्रेन के विकल्प दिए जा सकते है।

Maruti Escudo
Maruti Escudo

Maruti Escudo Launch Date in India

Maruti ने इस कार का टीजर जारी कर दिया है। बता दें कि यह कार 3 सितंबर को लॉन्च की जाएगी। टीजर में कार ने सिर्फ led लाइट को दिखाया है और यह लाइट शानदार लुक के साथ सबसे अलग दिख रहे है। अभी कंपनी ने कार के फीचर और कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 3 सिंतबर को लॉन्च होने के बाद ही इस की सभी जानकारी सामने आएगी।

ALSO READ: GST Reforms on Bikes: स्लैब में होगा बदलाव, दोपहिया वाहन की बढ़ेगी मांग, आपकी पसंदीदा बाइक होगी सस्ती!

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×