टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मारुति ने उतारी नई बलेनो

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक बलेनो का नया उन्नत संस्करण उतारा है।

12:25 PM Jan 29, 2019 IST | Desk Team

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक बलेनो का नया उन्नत संस्करण उतारा है।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक बलेनो का नया उन्नत संस्करण उतारा है। इसकी कीमत 5.4 लाख रुपये से 8.77 लाख रुपये है। नयी बलेनो में स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल है और स्टांस अधिक चौड़ा है। साथ ही इसमें नयी इन्फोटेनमेंट प्रणाली के साथ रियरल पार्किंग कैमरा इंटिग्रेशन, लाइव ट्रैफिक और वाहन सूचना के साथ नेविगेशन प्रणाली की खूबियां है।

Advertisement

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कल्सी ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य उपभोक्ता हैं। इस नयी बलेनो के साथ बलेनो की ब्रांड पहचान और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रीमियम हैचबैक खंड में बलेनो हमारे लिए काफी सफल मॉडल रहा है। कल्सी ने कहा कि हाल में बलेनो ने सिर्फ 38 माह में पांच लाख की बिक्री का रिकॉर्ड आंकड़ा हासिल किया है। बलेनेा 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.3 लीटर के डीजल इंजन संस्करण में उपलब्ध होगी।

पेट्रोल संस्करण का दाम 5.4 लाख से 7.45 लाख रुपये है। वहीं आटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 7.48 लाख से 8.77 लाख रुपये होगी। डीजल संस्करण सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 6.6 लाख से 8.6 लाख रुपये होगी। सभी दाम दिल्ली शोरूम पर आधारित हैं।

सेफ्टी फीचर्स :
सेफ्टी की बात करें तो नई बलेनो में ईबीडी के साथ एबीएस, ड्यूल एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, रिमाइंडर के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर्स सीट बेल्ट्स, चाइल्ड सीट माउंट्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं यानी ये फीचर्स सभी वेरियंट्स में मिलेंगे।

Advertisement
Next Article