वाहन क्षेत्र में नरमी, मारुति ने लगातार आठवें माह उत्पादन घटाया
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने सितंबर महीने में 1,32,199 इकाइयों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1,60,219 इकाई थी।
07:59 AM Oct 09, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : वाहन बनाने वाली मारुति सुजुकी इंडिया ने नरमी को देखते हुए सितंबर में अपना उत्पादन 17.48 प्रतिशत घटा दिया। यह लगातार आठवां महीना है जब कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने अपना उत्पादन कम किया है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने सितंबर महीने में 1,32,199 इकाइयों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1,60,219 इकाई थी।
पिछले महीने यात्री वाहनों का उत्पादन सालाना आधार पर 17.37 प्रतिशत घटकर 1,30,264 इकाई रहा जबकि सितंबर 2018 में यह संख्या 1,57,659 इकाई थी। कंपनी की आल्टो, न्यू वैगनआर, सिलेरियो, इगनिस, स्विफ्ट, बालेनो और डिजायर समेत छोटी एवं काम्पैक्ट खंड की कारों का उत्पादन आलोच्य महीने में 98,337 इकाई रहा जो पिछले साल इसी महीने में 1,15,576 इकाई था।
इसी प्रकार, विटारा ब्रेजा, एर्टिंगा और एस-क्रॉस जैसे उपयोगी वाहनों का उत्पादन 17.05 प्रतिशत घटकर इस साल सितंबर में 18,435 इकाई रहा जबकि पिछले साल इसी महीने में 22,226 इकाइयों का उत्पादन हुआ था। अगस्त महीने में कंपनी ने उत्पादन 33.99 प्रतिशत कम किया था। कंपनी ने उस दौरान 1,11,370 वाहनों का उत्पादन किया था।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों का उत्पादन भी इस साल सितंबर में 63 प्रतिशत घटकर 6,976 इकाई रहा जो पिछले साल इसी महीने 18,855 इकाई था। मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और होंडा समेत सभी बड़ी वाहन कंपनियों की घरेलू बिक्री में दहाई अंक में गिरावट दर्ज की गयी। त्योहार शुरू होने के बावजूद वाहनों की मांग सुस्त है।
Advertisement
Advertisement