Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अक्टूबर में मारुति की बिक्री 9.5 प्रतिशत बढ़

NULL

02:56 PM Nov 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई)  की अक्टूबर महीने में बिक्री 9.5 प्रतिशत बढ़कर 1,46,446 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,33,793 इकाई थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि माह के दौरान उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1,36,000 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल अक्टूबर में 1,23,764 इकाई रही थी।

मिनी कार खंड़ आल्टो और वैगन आर की बिक्री इस दौरान 4.2 प्रतिशत घटकर 32,490 इकाई पर आ गई, जो अक्तूबर, 2016 में 33,929 इकाई रही थी। वहीं कॉम्पैक्ट खंड़…स्विफ्ट, डिजायर, एस्टिलो और बलेनो की बिक्री 24.7 प्रतिशत घटकर 62,480 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 50,116 इकाई रही थी। मध्यम आकार खंड में सियाज की बिक्री 35.4 प्रतिशत घटकर 4,107 इकाई पर आ गई।

वहीं यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस क्रॉस और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 29.8 प्रतिशत बढ़कर 23,382 इकाई पर पहुंच गई, जो अक्टूबर, 2016 में 18,008 इकाई रही थी। कंपनी की वैन ओमनी और ईको की बिक्री भी मामूली घटकर 12,669 इकाई पर आ गई। अक्टूबर में मारुति का निर्यात 4.2 प्रतिशत बढ़कर 10,446 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,029 इकाई रहा था।

Advertisement
Advertisement
Next Article