Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Maruti Suzuki GST Price Cut: S-Presso और Wagon R की कीमतें 1.50 लाख तक हुई कम, जानें लेटेस्ट प्राइस

05:00 PM Sep 18, 2025 IST | Amit Kumar
Maruti Suzuki GST Price Cut

Maruti Suzuki GST Price Cut: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा। कंपनी ने बताया कि ये फैसला हाल ही में हुए GST सुधारों के चलते लिया गया है, जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा। बता दें कि मारुति वैगनआर से लेकर ऑल्टो और इग्निस जैसी छोटी कारों की कीमत में करीब  1.29 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.

GST Rate Cut Benefit on Cars: GST में बदलाव से कीमतों में गिरावट

4 सितंबर को हुई GST काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया कि अब देश में चार की जगह केवल दो टैक्स स्लैब होंगे – 5% और 18%। इसके अलावा कुछ लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40% GST लगाया जाएगा। नए ढांचे के मुताबिक 4 मीटर से छोटी, 1200 सीसी तक की पेट्रोल और 1500 सीसी तक की डीजल कारों पर अब केवल 18% GST लगेगा। पहले इन गाड़ियों पर 28% टैक्स देना पड़ता था।

S-Presso New Price: अब कौन सी कार कितनी सस्ती हुई?

मारुति सुजुकी ने इस टैक्स राहत का फायदा ग्राहकों को देने के लिए अपने लगभग सभी मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। आइए जानते हैं कौन सी कार कितनी सस्ती हुई:

सबसे सस्ती बनी Maruti S-Presso

Maruti Alto K10

Swift

Baleno

Dzire

Advertisement
Maruti Suzuki GST Price Cut

Car Price Reduction Details

ModelReduction in Ex-Showroom Price (INR)Starting Price (INR)
S-PressoUp to ₹129,600₹349,900
Alto K10Up to ₹107,600₹369,900
CelerioUp to ₹94,100₹469,900
Wagon-RUp to ₹79,600₹498,900
IgnisUp to ₹71,300₹535,100

Maruti Suzuki GST Price Cut: SUV और MPV में भी बड़ी छूट

मारुति की SUV और MPV सेगमेंट में भी ग्राहकों को फायदा मिला है।

Fronx (SUV)

Brezza

Ertiga (MPV)

XL6 (MPV)

Maruti Eeco (Van)

Maruti Suzuki GST Price Cut

Car Price Reduction Details

ModelReduction in Ex-Showroom Price (INR)Starting Price (INR)
SwiftUp to ₹84,600₹578,900
BalenoUp to ₹86,100₹598,900
Tour SUp to ₹67,200₹623,800
DzireUp to ₹87,700₹625,600
FronxUp to ₹112,600₹684,900
BrezzaUp to ₹112,700₹825,900
Grand VitaraUp to ₹107,000₹1,076,500
JimnyUp to ₹51,900₹1,231,500
ErtigaUp to ₹46,400
XL6Up to ₹52,000₹1,152,300
InvictoUp to ₹61,700₹2,497,400
EecoUp to ₹68,000₹518,100
Super CarryUp to ₹52,100₹506,100

फीचर्स में कोई बदलाव नहीं

कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स हेड पार्थो बनर्जी ने बताया कि कीमतों में बदलाव सिर्फ टैक्स में बदलाव की वजह से हुआ है। गाड़ियों के फीचर्स, सेफ्टी, या टेक्नोलॉजी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: GST Cuts on Maruti Suzuki Cars: मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत! 1.10 लाख रुपए कम हुई इन गाड़ियों की कीमतें, इस कार पर तो बंपर छूट!

 

Advertisement
Next Article