W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maruti Suzuki New SUVs: लीक हो गया मारुति की नई एसयूवी का नाम, जानें कब लॉन्च होगी ये कार?

04:01 PM Sep 02, 2025 IST | Amit Kumar
maruti suzuki new suvs  लीक हो गया मारुति की नई एसयूवी का नाम  जानें कब लॉन्च होगी ये कार
Maruti Suzuki New SUVs

Maruti Suzuki New SUVs: Maruti Suzuki जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी बाजार में उतारने जा रही है, जिसका नाम "विक्टोरिस" होगा। यह कार 3 सितंबर 2025 को आधिकारिक रूप से लॉन्च की जाएगी। लॉन्च से पहले ही इसका नाम इंटरनेट पर लीक हो गया है, जो कंपनी की वेबसाइट से जुड़ी गूगल सर्च लिस्टिंग में सामने आया।

Launching on 3rd Sept: ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच होगी इसकी जगह

विक्टोरिस को कंपनी की एरेना डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा और यह मारुति की एसयूवी लाइनअप में ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा के बीच की पोजिशन पर होगी। यानी, यह एक मिड-साइज एसयूवी होगी जो उन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो ज्यादा स्पेस और फीचर्स चाहते हैं लेकिन ग्रैंड विटारा जितना महंगा मॉडल नहीं लेना चाहते।

Maruti Suzuki New SUVs Expected Names: ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित

विक्टोरिस को सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जिस पर ग्रैंड विटारा भी बनी है। इससे निर्माण लागत कम होगी और विक्टोरिस को कई ऐसे फीचर्स मिल सकते हैं जो पहले से ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर में मौजूद हैं।

Maruti Suzuki New SUVs: आकार और डायमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो विक्टोरिस की लंबाई लगभग 4,345 मिमी हो सकती है, जो ग्रैंड विटारा के बराबर या थोड़ी ज्यादा होगी। इसका मुकाबला सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा (4,330 मिमी) और किआ सेल्टोस (4,365 मिमी) जैसे पॉपुलर मॉडल्स से होगा। 2026 में आने वाले नए फेसलिफ्ट मॉडल्स जैसे स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन टाइगुन के साथ भी इसकी टक्कर होगी।

Maruti Suzuki New SUVs
Maruti Suzuki New SUVs

इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन

विक्टोरिस में मारुति अपने मौजूदा पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन विकल्प देने जा रही है:

1- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन – यह इंजन 103 पीएस की पावर और 139 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा। कुछ वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मिलेगा, जिसे सुजुकी ऑलग्रिप कहा जाता है।

2- 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन – इस इंजन का कुल पावर आउटपुट 115.5 पीएस होगा और इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। CNG वर्जन – कंपनी इस एसयूवी का एक CNG विकल्प भी लाएगी, जो CNG मोड में लगभग 88 पीएस की पावर देगा। यह खासकर उन ग्राहकों के लिए होगा जो माइलेज को प्राथमिकता देते हैं।

Maruti Victoris: क्या होगी खास बात?

मारुति विक्टोरिस में कई ऐसे फीचर्स और विकल्प दिए जाएंगे जो इसे अन्य एसयूवी से अलग बनाएंगे, जैसे:

  • हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
  • AWD ऑप्शन
  • CNG विकल्प
  • बड़े आकार का केबिन
  • मारुति की भरोसेमंद सर्विस नेटवर्क

यह भी पढ़ें: Upcoming EV Cars September 2025: 600 KM Range और जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही यह नई EV कारें

Advertisement W3Schools
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×